कहा जाता है पैसा हाथ का मैल है! क्या यह बात सच है?
आखिर हो भी क्यों ना महीने भर की मेहनत करके हमें एक सैलरी मिलती है। और सैलरी कम या हो ज्यादा जितनी भी हो वो सब आते ही खर्च हो जाती है। वैसे बता दें, मनुष्य जीवन में बचत बेहद महत्वपूर्ण है यही कारण है की कुछ लोग कम सैलरी या कम कमाई होने पर भी पैसों की बचत करने में कामयाब हो जाते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कि अच्छी खासी सैलरी लेने के बाद भी बचत नहीं कर पाते। आपकी इन सभी परेशानियों को देखते हुए हम इस दिलचस्प आर्टिकल को और भी दिलचस्प बनाने के लिए आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे है, जिससे आप अपनी सैलरी से अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए कुछ पैसों की बचत भी कर सकते है। वैसे सच बात तो यह है कि सैलरी से पैसा सेविंग करने के लिए बहुत ही अनुशासन और ईमानदारी की जरूरत होती है।
अपनी सैलरी से हर महीने कुछ पैसे की करें सेविंग
जब बचत करने की बात आती है, तो आपकी आय सबसे महत्वपूर्ण कारक होती है, क्योंकि कुछ हद तक ही आप अपनी आय से सीमित होते हैं। आपकी सैलरी कितनी है इस बात पर आपका ध्यान नहीं होना चाहिए बल्कि आपको इस बात का ध्यान होना चाहिए कि आप अपनी सैलरी से कितनी बचत कर सकते है। आपके जितने भी खर्चे हैं, उसमें से यदि आप 10% से 20% खर्च कम कर दें, तो उन पैसों को आप बचत के रूप में ले सकते है।
कैसे करें सैलरी से सेविंग
यदि आप चाहते है कि आपका बुढ़ापा और आने वाली जिंदगी बेहतर कटे तो आपको अपनी आमदनी से कुछ प्रतिशत पैसा जरूर बचा लेना चाहिए। जिससे आने वाले समय में
आपकी जिंदगी बहतर निकल सकें। आप ध्यान रखें कि आपके जीवन में किस-किस की जरूरत सबसे ज्यादा है। उन्हीं चीज़ों को प्राथमिकता देकर खर्चा करें।
ऐसे करें अपनी सैलरी की बचत
मासिक बजट योजना बनाएं
सैलरी की बचत करना जिंदगी जीने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए आप शुरुआत से ही अपनी सैलरी को 2 श्रेणियों में बांटें, जिससे आपके खर्चे भी हो जाए और आपकी बचत भी हो जाएं। अपने खर्चों को इस प्रकार रखें, जिससे आपको बचत करने में ज्यादा प्रोबॉल्म न हो।
अपने खर्चों में करें कटौती
वैसे तो खर्चों में कटौती करना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन आप अपने महीने के कुछ खर्चे जैसे- बाहर से खाने का ऑर्डर, शराब पीना, धूम्रपान करना, शॉपिंग आदि में आप कटौती कर सकते है। साथ ही किसी के बहकाने या भड़काने पर आवेग में आकर किसी भी तरह का कोई फालतू खर्चा बिलकुल न करें, बल्कि खुद पर नियंत्रण रखें और फालतू खर्चे से बचें, जिससे आप अपने भविष्य की योजनाओं के लिए कुछ पैसे की बचत कर पाने में सक्षम हो सकें।
कर्ज से रहें दूर
जितनी चादर है, उतने ही पैर पसारे… यह कहावत तो सुनी ही होगी। इसलिए आप उतनी सैलरी में गुजारा करें, जितनी आपकी सैलरी है। जब आपके पास पैसे हो तभी आप खरीदारी करें और हो सके तो आप कर्जें से दूरी ही बनाएं रखें। जिससे आपकी जिदंगी आराम से चलती है।
सीक्रेट खाता ऑपन रखवाएं
एक बेहतरीन उपाय यह है कि आप अपनी सैलरी में से जो बचत करते है। उन बचत को अलग से रखने के लिए आप बैंक में एक अपना बचत खाता खोलवाएं। जिससे सही वक्त आने पर आप उसका उपयोग कर सकते है। जितनी राशि आपको खर्च करनी होगी बस उस राशि को अपने अकाउंट में रखें और बाकी सारे पैसे को अपने बचत खाते में डाल दे। और उन्हे सेव करें।
बिलों का सही समय पर करें भुगतान
यदि आप अपने पैसों की बचत करना चाहते हैं, तो आप बिजली, पानी, गैस आदि सभी के बिलों भुगतान समय पर करें, जिससे उन बिलों का भुगतान अतिरिक्त शुल्क देकर न देना पड़े। ध्यान रखें की सब्जियों को एक बार में ले आए। परिवार में जितने लोग आप ध्यान दें उतने ही लोगों का राशन लाएं, ऐसा करने से आप अपनी सेविंस कर सकते है। यह हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं हैं, इसके बिना जिंदगी का गुजारा नहीं हो सकता। इसलिए इन सभी को आप एक साथ लेकर आए। जिससे आपका खर्चा कम हो।