बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी मृत्यु हार्ट अटैक के वजह से हुई है। सतीश कौशिक ने डायरेक्टर और एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है। सतीश कॉमेडी और फिल्मों के लिए बहुत फेमस थे। सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर अभिनेता के तौर पर की थी। जिसके बाद वे बहुत सी फिल्मों में भी दिखे। इस दौरान उन्होंने डायरेक्शन में भी अपना लक आजमाया।
उन्होंने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और फिल्मी जगत के बहुत सारे सितारों को सुपरस्टार बनाया था। फिल्म इंडस्ट्री में वे लगातार एक्टिव रहने वाले व्यक्ति थे। कुछ फिल्मों में वे अभी भी बिना रुके काम कर रहे थे।
मरने से पहले वे 3 फिल्मों में काम कर रहे थे। इन 3 फिल्मों में 2 फिल्मों की शूटिंग पूरी हो गई है। उनकी ये दोनों ही फिल्में पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है। इन दोनों फिल्मों को इसी साल रिलीज किया जाना था। तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में:
इमरजेंसी
एक्ट्रेस कंगना रनौत की ड्रीम प्रोजेक्ट ‘इमरजेंसी’ की रिलीज अब सतीश कौशिक(Satish Kaushik) नहीं देख पाएंगे। इस फिल्म में सतीश बाबु जगजीवन राम की भूमिका अदा कर रहे थे। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस फिल्म से सतीश कौशिक का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया था।
फिल्म ‘इमरजेंसी’ के इस पोस्टर में सतीश खाकी टोपी, जैकेट और फेस पर काला चश्मा लगाए दिख रहे थे। इस फोटो में सतीश कौशिक (Satish Kaushik) किसी राजनेता और स्वतंत्रता सेनानी से कम नहीं दिख रहे थे। बता दें कि उनकी फिल्म इमरजेंसी को 25 जून 2023 में रिलीज किया जाएगा।
पटना शुक्ला
फिल्म पटना शुक्ला अभिनेता अरबाज खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है। पिछले साल इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म की रिलीज अभी बाकी है। इस फिल्म में सतीश कौशिक और रवीना टंडन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म विवेक बुड़ाकोटी के निर्देशन में बनी है। फिल्म पटना शुक्ला पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है।
जरूरी सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म में अनुष्का कौशिक, मानव विज, जतिन गोस्वामी, चंदन रॉय सान्याल भी प्रमुख रोल में दिखेंगे। इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद अभिनेता अरबाज खान ने अपने घर प्री-न्यू ईयर कम कास्ट मिलन पार्टी भी दी थी।
इस पार्टी की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये साझा की थी। साथ ही उन्होंने कैप्शन में अपने शुभचिंतकों को नये साल की बधाइयां भी दी थी। फिल्म के कास्ट के अलावा इस पोस्ट में सोहेल खान और सलमान खान भी नजर आये थे। बता दें कि उनकी फिल्म फिल्म पटना शुक्ला को इस साल सितंबर में रिलीज किया जा सकता है।
कागज 2
पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘कागज’ के सीक्वल ‘कागज 2’ में सतीश कौशिक अपने करीबी मित्र अनुपम खेर के साथ नजर आएंगे। फिल्म ‘कागज 2’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई है। इस फिल्म में काफी मनोरंजक तरह से एक सामाजिक मुद्दे के बारे में बात की गई है।
इस फिल्म में सतीश कौशिक जल विभाग में कार्यरत एक क्लर्क सुशील रस्तोगी की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म में पिता और बेटे की जरूरी कहानी दिखायी गई है। सतीश कौशिक की यह फिल्म भी इस साल रिलीज होने वाली है। फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर के साथ-साथ दर्शन कुमार भी दिखेंगे। आपको बात दें कि दर्शन कुमार फिल्म ‘द कश्मीर फाईल्स’ का भी महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं।
इस फिल्म से मिली थी सतीश (Satish Kaushik) को पहचान
सतीश कौशिक ने कई फिल्मों में काम किया है। जिनमें ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘चल मेरे भाई’, ‘जमाई राजा’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘ब्रिक लेन’, ‘मिस्टर इंडिया’, जैसी फिल्में शुमार हैं।
लेकिन, असली पहचान उन्हें फिल्म मिस्टर इंडिया में निभाए उनके कैलेंडर केदार की वजह से मिली। इस फिल्म में सतीश को कैलेंडर के रूप में खूब पसंद किया गया।
सतीश कौशिक ने ‘साजन चले सुसराल’ में ‘मुत्थू स्वामी’, ‘दीवाना मस्ताना’ में ‘पप्पू’, ‘परदेसी बाबू’ में ‘हैप्पी हरपाल सिंह’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ में ‘चंदा मामा’ और ‘राम लखन’ में ‘काशीराम’ जैसे रोल से फैंस को बहुत हंसाया है।
सतीश को मिले इतने अवार्ड्स
अपनी जबरदस्त एक्टिंग के बलबूते पर सतीश कौशिक ने बहुत सारे अवार्ड अपने नाम कर लिए हैं। सतीश को फिल्म ‘परदेसी बाबू’ में बेस्ट कॉमिक रोल के लिए ‘बॉलीवुड अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था। इसके साथ-साथ उनको फिल्म ‘कागज’ में सपोर्टिंग रोल के लिए ‘दादा साहब फाल्के’ अवार्ड, ‘साजन चले ससुराल’ और ‘राम लखन’ के लिए दो ‘फिल्मफेयर अवार्ड्स’ से नवाज गया। इसके अलावा उन्होंने ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखाया और ‘थार’ के लिए ‘ओटीटी प्ले अवार्ड’ अपने नाम कर लिया।
सतीश कौशिक की नेटवर्थ कितनी है?
सतीश कौशिक बॉलीवुड में लगभग पूरे 3 दशक बिता चुके हैं। उन्होंने हमेशा पूरी शिद्दत के साथ अपना काम किया है। चाहे एक्टिंग हो या फिर फिल्म डायरेक्शन कि उन्होंने पूरी मेहनत से अपना काम किया है। यही कारण है कि सतीश ने अपने काबिलियत के दम पर करोड़ों की संपत्ति अपने नाम कर ली है। सूत्रों के मुताबिक साल 2023 में उनकी कुल नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये थी।