आज हम ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी (Blockchain in Hindi) के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं l दरअसल जबसे क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) और डिजिटल करेंसी दुनिया में काफी प्रसिद्ध होने लगी है तब से यह ब्लॉकचैन की चर्चाएं भी हर जगह उठने लगी है l
तो क्या इन दोनों के बीच में कोई संबंध है? क्या ब्लॉकचैन और क्रिप्टोकरंसी एक ही है?
दरअसल ब्लॉकचैन होता क्या है?
ब्लॉकचैन का मतलब क्या है? और ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के, इस ब्लॉकचैन तकनीक के क्या फायदे हैं, क्या लाभ है? ऐसे बहुत सारे सवाल आपके दिमाग में कभी ना कभी तो जरूर आए होंगे l तो आज के इस विवरण से आपको आपके दिमाग में उठे सभी सवालों के बिलकुल सटीक जवाब मिलने वाले हैं l
वैसे देखा जाए तो इस डिजिटलाजेशन(Digitalisation) के युग में कब कौन सी नई तकनीक उजागर हो जाए कुछ कह नहीं सकते और इसीलिए इस ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के बारे में भी जानना हमारे लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है l दरअसल आपको पता नहीं होगा लेकिन आजकल के हमारे जिंदगी के बहुत सारे ऐसे काम है जो ब्लॉकचैन के जरिए किए जा रहे हैं l सरकार तथा बैंक और अन्य कई स्थानों पर ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का इस ब्लॉकचैन तकनीक का इस्तेमाल जोरों शोरों से किया जा रहा है l
तो इसी ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए बने रहिये हमारे साथ l
ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी क्या है (What is Blockchain)
ब्लॉकचैन तकनीक एक विकेन्द्रीकृत, वितरित खाता बही है जो एक डिजिटल संपत्ति के उद्भव का अच्छे से रिकॉर्ड रखता है और इस ब्लॉकचैन तकनीक के माध्यम से एक डिजिटल लेजर का निर्माण होता है जिसे मिटाना बिलकुल ही असंभव होता है l और इस ब्लॉकचैन तकनीक के जरिए सिर्फ डिजिटल करेंसी को ही नहीं बल्कि किसी भी चीज को डिजिटल बनाकर उसका रिकॉर्ड रखा जा सकता है ।
ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर दर्ज किए गए किसी भी जानकारी को किसी भी रूप और मार्ग से कोई भी संशोधित नहीं कर सकता l और भी आसान भाषा में परिभाषित करें तो ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी वो संदूक है जिसमे पैसे अथवा जानकारी डालकर ऐसा बंद किया जाता है की उसे खोलना नामुमकिन होता है l
ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी के फायदे (Benefits of Blockchain)
1.क्रिप्टो करंसी का रिकॉर्ड
यह ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी क्रिप्टो करेंसी का अच्छी तरीके से रिकॉर्ड रखता है l आप दुनिया के किसी भी कोने में क्रिप्टोकरंसी खरीदे या बेचे इस ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर उसका संपूर्ण तरीके से अच्छी तरीके से रिकॉर्ड रखा जाता है, जिसमें कोई भी इंसान कभी भी छेड़छाड़ नहीं कर सकता l
आप बिल्कुल स्वतंत्र तरीके से अपने सारे ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और इसमें सरकार या फिर किसी भी अन्य इंसान का हस्तक्षेप नहीं हो सकता l इसीलिए इसे विकेंद्रीकृत टेक्नोलॉजी भी कहते हैं l ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी बहुत ही काम की चीज है क्योंकि इसकी मदत से आप कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं l
2.आसानी से खरीद और बिक्री
इस ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी की मदद से आप आसानी से कहीं पर भी खरीदी या फिर बिक्री कर सकते हैं l आपको पता ही होगा कि कई बार हम खरीद और बिक्री में बैंक के सर्वर डाउन होने की प्दिक्कत का सामना करते हैं लेकिन अगर आप ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बैंक के सरवर या फिर मोबाइल की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती l यहां पर सब काम बिल्कुल सुरक्षित तरीके से, बढ़िया तरीके से और बिना किसी रूकावट के होता है l
आप कभी भी और कहीं पर भी आसानी से खरीद और बिक्री कर सकते हैं l यह ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल लॉक लेजर के जरिए आपके सारे ट्रांजैक्शन और आपके सारे व्यवहारों का रिकॉर्ड रख देता है l और इसके जरिए आप काफी सारी दिक्कतों का सामना करने से बच सकते हैं l और हमारे ख्याल से इसीलिए ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया में इतनी फैल रही है l
3.सरल काम काज
आपके बहुत सारे काम ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी आसान कर देती है l आपको पता नहीं होगा लेकिन सरकारी यंत्रणाएँ, बैंक या फिर अन्य कई जगहों पर आजकल ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है l इस ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का इसलिए इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि इस टेक्नोलॉजी की मदद से आप अपना सारा डाटा यानी कि सारी जानकारी बिल्कुल सुरक्षित रख सकते हैं l
जैसे कि मान लो आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो आप क्या करते हैं घर को खुला छोड़ देते हैं? नहीं उस पर ताला लगा देते हैं क्यों क्योंकि आप चाहते हैं कि आपका घर बिल्कुल सुरक्षित रहें l इसी तरह से यह ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी कार्य करती है l
यह आपके सारे जानकारी को आपके सारे ट्रांजैक्शन को इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल लेजर के जरिए बिल्कुल सुरक्षित और अच्छी तरीके से रखती है l और ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी की मदद से आप अपने कामकाज बहुत ही अच्छी तरीके से और सरल तरीके से, बिल्कुल ही आसान तरीके से चला सकते हैं l हमारे हिसाब से यह एक बहुत ही बड़ा फायदा है ब्लॉकचैन तकनीक का l
4.संशोधित करना नामुमकिन
तो जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी एक ताले की तरह होती है और ताला लगाकर जानकारी को बिल्कुल भी सुरक्षित रखा जा सकता है और इस ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का फैलाव इसीलिए तेजी से हो रहा है क्योंकि इस ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के जरिए जो भी जानकारी उसमें डाली जाती है उसमें संशोधन करना बिल्कुल भी नामुमकिन है l यानी कोई भी इंसान, कोई भी मशीन इस टेक्नोलॉजी की हैकिंग(Hacking) नहीं कर सकती l
इसमें क्या जानकारी हैं, इसमें कितने पैसे हैं, इसमें क्या क्या है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं ले सकता है l इस जानकारी पर कोई भी अपना प्रभाव नहीं डाल सकता क्योंकि यह पहले से ही ऐसी तरह सुरक्षित है कि इस पर किसी का भी आक्रमण काम नहीं करता l
5. सुरक्षित और पूरी तरह विकेंद्रित
यह जो ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी है यह पूरी तरीके से विकेंद्रित टेक्नोलॉजी है l विकेंद्रित यानी इसका कोई भी केंद्र नहीं है l आप ऐसा नहीं कह सकते कि बैंक का इस पर नियंत्रण है या फिर सरकार का इस पर नियंत्रण है या फिर किसी एजेंसी का इस पर नियंत्रण है l यह पूरी तरीके से विकेंद्रित तकनीक है l
और यह टेक्नोलॉजी का एक बहुत ही बड़ा फायदा है और क्योंकि अगर किसी एक एजेंसी को, किसी सरकार को या फिर किसी बैंक को इसका नियंत्रण सौंपा जाए तो इसमें किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप या फिर हैकिंग होना बिल्कुल ही लाजमी हो जाएगा या फिर इसमें अलग-अलग प्रकार का संशोधन होना मुमकिन हो जाएगा और यह इस्तेमाल करताओं के लिए एक खतरे की घंटी साबित होगी l लेकिन ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पूरी तरीके से विकेंद्रित तकनीक है l इस पर किसी का भी नियंत्रण होना नामुमकिन है l
6.जानकारी से छेड़ छाड़ असंभव
जानकारी से छेड़छाड़ करना बिल्कुल भी नामुमकिन काम है l आपको हमने पहले भी बताया था कि इस जानकारी को पूरी तरीके से बंद किया जाता है l इस पर एक तरीके से मुहर लगाई जाती है, सील मार दिया जाता है l ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का काम कुछ इस तरह का होता है कि इससे किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ करना असंभव सा काम है l कोई भी हैकर या फिर कोई भी इंसान इस ब्लॉकचैन में रखी जानकारी से इस टेक्नोलॉजी के जरिए रखे गए रिकॉर्ड से या फिर लेजर को किसी भी प्रकार से और किसी भी रूप से छेड़छाड़ नहीं कर सकता l
और यह भी एक बहुत ही बड़ा कारण है कि आज ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया में इतनी प्रसिद्ध हो रही है, इतनी प्रख्यात हो रही है l आप अपने इस जानकारी को लेकर बिल्कुल निश्चिंत रह सकते हैं l
7.कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल
इस ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी(Blockchain technology ) या फिर ब्लॉकचैन तकनीक का एक बहुत ही बड़ा फायदा यह होता है कि इसके इस्तेमाल से आप कहीं पर भी और कभी भी अपना काम चला सकते हैं l इसमें कोई समय या फिर किसी देश या फिर किसी स्थल की रेखा या फिर सीमा नहीं होती l आप कहीं पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं l यह अपनी सेवा देने के लिए 24 घंटे और हफ्ते के सातों दिन बिल्कुल तैयार रहता है l ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के जरिए आप कहीं पर भी अपना काम कर सकते हैं l
मान लो अगर आप किसी पहाड़ी जगह पर गए हैं घूमने के लिए और वहां पर पेमेंट करते वक्त आपको पता चला की आपका पेटीएम या फिर बैंक सर्वर डाउन है तो आप ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के जरिए क्रिप्टोकरंसी से पेमेंट कर सकते हैं और जिससे आपका काफी सारा समय बचा लेते हो और आप काफी सारी दिक्कतों से भी बचे रहते हो l यूं कहा जाए तो यह एक बहुत ही बड़ा मददगार दूत है जो आपके लिए सदैव तत्पर रहता है l
8.ब्लॉकचैन के माध्यम से रखा रिकॉर्ड कायम रहता है
ब्लॉकचैन(Blockchain) के माध्यम से रखा गया रिकॉर्ड कायम रहता है l आपको बताया था कि ब्लॉकचैन में रखा गया रिकॉर्ड, उसमें रखी गई जानकारी एक बंद संदूक की तरह होती है l उसमें जो भी कुछ रखा जाए वह सालों साल तक, आखिर तक वैसे का वैसा रहता है l बिल्कुल इसी तरह से ब्लॉकचैन तकनीक काम करती है l
ब्लॉकचैन तकनीक के जरिए आप अपनी जानकारी सालों साल के लिए, अंत तक के लिए बिल्कुल सुरक्षित रख सकते हैं और इसलिए शायद ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी दुनिया में इतनी प्रख्यात हो रही है l यह भी एक बहुत ही बड़ा लाभ ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का सबके लिए माना जा रहा है |
9.ब्लॉकचैन का बढ़ता उपयोग
ब्लॉक चैन का बढ़ता उपयोग भी एक बहुत ही बड़ा फायदा है ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का l आपको बहुत सारे फायदे हमने बता दिया है ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के और इन फायदों की वजह से ही आज ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया में इतनी प्रसिद्ध हो रही है, लोग इसको पसंद कर रहे हैं l इसका तालुकात सिर्फ और सिर्फ क्रिप्टोकरंसी के साथ ही नहीं बल्कि अन्य कई जानकारियों के साथ, अन्य कई चीजों के साथ है और इसीलिए यह बहुत ही काम की चीज मानी जा रही है और यह ब्लॉकचैन का एक बहुत ही बड़ा फायदा है कि यह कई जगह पर इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है l
10.सुरक्षित डिजिटल लेजर का निर्माण
ब्लॉकचैन के माध्यम से एक सुरक्षित डिजिटल लेजर का निर्माण होता है जो आपके रिकॉर्ड के लिए सदैव तत्पर रहता है l जब भी आप चाहे उसमें रिकॉर्ड देख सकते हैं, लेकिन आप उसमें किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं कर सकते उसमें छेड़छाड़ आप नहीं कर सकते l ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी एक बिल्कुल सुरक्षित लेजर का निर्माण करती है और उसमें हर तरह की जानकारी या फिर पैसे बिल्कुल सुरक्षित रखती है l
आम तौर पर पूछे जाने वाले सवाल
-
ब्लॉकचैन के गुण क्या हैं?
ब्लॉकचैन तकनीक का इस्तेमाल करके बैंक, सरकार या किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की मदत के बिना धन, संपत्ति, समझौते आदि वस्तुओं का आसानी से लेन देन की जा सकती है। इस तकनीक की यह बड़ी विशेषता है कि एक बार जब कोई डेटा एक ब्लॉकचैन के अंदर रिकॉर्ड हो जाता है, तो उसे बदलना मुश्किल ही नही नामुमकिन होता है l
-
ब्लॉकचैन क्या है और कैसे काम करती है?
ब्लॉकचैन तकनीक को सबसे सरल रूप से एक विकेन्द्रीकृत, वितरित खाता बही के रूप में परिभाषित किया जाता सकता है जो एक डिजिटल संपत्ति के उद्भव को दर्ज करता है। आपको बता दें की यह सिर्फ डिजिटल करेंसी को ही नहीं बल्की किसी भी चीज को डिजिटल बनाकर उसका रिकॉर्ड रखता है। ब्लॉकचैन पर डाली जानकारी पर एक मुहर होती है l उसमे संशोधन या बदलाव नहीं हो सकता l
-
भारत का पहला ब्लॉकचैन जिला कौनसा है?
तेलंगाना राज्य सरकार ने हैदराबाद में भारत का पहला ब्लॉकचैन जिला लॉन्च किया है जो ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी के तरक्की के लिए एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करेगा। राज्य सरकार ने कार्यान्वयन के लिए टेक महिंद्रा, न्यूक्लियस विजन और इलेवन01 फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है l
-
ब्लॉकचैन के 4 प्रकार क्या हैं?
ब्लॉकचैन नेटवर्क के निम्नलिखित चार प्रकार होते है l सार्वजनिक ब्लॉकचैन, निजी ब्लॉकचैन, कंसोर्टियम ब्लॉकचैन और हाइब्रिड ब्लॉकचैन।
यह भी देखें :-
- साल 2023 में बाजार में बढ़ती हुई माँग की सर्वोच्च 10 तकनीकी पढ़ाइयाँ
- लो भैया फिर आ गया ‘Dumbphone’ का जमाना
- इलेक्ट्रिक वाहन चालकों पर Google मेहरबान
- वनप्लस ने iPhone की निकाली हेकड़ी!
- Samsung Galaxy S23 सीरीज़: क्या हैं नए फीचर्स और खासियत, जाने पूरी जानकारी
- अब 5G पर मोदी सरकार की नजर
- 2023 का सबसे बेस्ट एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन
- दुनिया को साइबर वॉर का खतरा
- GOOGLE के डेटा सेंटर्स ने बढ़ाई चिंता, करोड़ो लीटर पी गए ‘पानी’
निष्कर्ष (Blockchain in Hindi)
इस लेख से हमने बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है l सबसे पहले तो हमने देखा कि ब्लॉकचैन क्या होता है (Blockchain in Hindi) , ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का क्या फायदा है और ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत सारी बढ़िया जानकारी हमने आपके सामने इस लेख के माध्यम से आज रखी है l हम आशा करते हैं कि आपके मन में ब्लॉकचैन से जुड़ी सभी दुविधाओं को हमने इस लेख से दूर कर दी होंगी l