What is Chat GPT in Hindi : आजकल के टेक्नोलॉजी के दौर में जब हर रोज़ एक नया सॉफ्टवेर या प्रोग्राम सामने आ रहा है, उसमें आज सबसे चर्चित है Chat GPT। टेक्नोलॉजी से जुड़े लोग इसके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। इसलिए आज हम आपके लिए क्या है Chat GPT in Hindi के बारे में बताने वाले हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि ये सॉफ्टवेर गूगल के सर्च इंजन को भी मात दे सकता है, आपके द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब ये प्रोग्राम लिख कर आपको देता है। कुछ सोशल मीडिया यूजरस ने इस पर एक्सपेरिमेंट भी किया है और उन्हें पॉजिटिव रिस्पोंस भी मिले हैं। आईए हम भी जान लेते हैं कि CHAT GPT क्या है और आपके लिए कैसे काम करता है।
कब लांच हुआ CHAT GPT तथा क्या है इसकी फुल फॉर्म तथा हिस्ट्री
फुल फॉर्म ऑफ़ चैट जीपीटी: चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर। इसका निर्माण नवंबर 2022 में एक चैट बोट ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है। हमारी प्राप्त जानकारी के अनुसार यूजर इस सॉफ्टवेर से सरल शब्दों में बात करके अपने किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब ले सकते हैं। इस वजह से इसे कई लोग एक सर्च इंजन का नाम भी दे रहे हैं।
इस समय ये सिर्फ इंग्लिश में ही यूज़ करने के लिए इंटरनेशनल लेवल पर मौजूद है। इसको अन्य भाषाओं के लिए अवेलेबल करने के लिए कोशिश की जा रही है। चैट जीपीटी की ऑफिसियल वेबसाइट है “chat.openai.com” है। अभी तक इसके 2 मिलियन के आसपास यूजर्स हैं।
चैट जीपीटी की शुरुआत साल 2015 में हुई थी जिसमें Sam Altman और Elon Musk की अहम भूमिका थी। मगर जब इसका यूज़ टेस्ट किया गया इसका रिजल्ट सही ना आने की वजह से यह प्रोजेक्ट लांच नहीं किया गया था।कुछ समय पश्चात् माइक्रोसॉफ्ट ने चैट जीपीटी में निवेश किया तथा इसके सिस्टम पर हार्ड वर्क करके नवंबर 2022 में इसे लांच किया।
कैसे काम करता है चैट जीपीटी (How do Chat GPT works)
ये एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट बोट है आपकी सर्च के अनुसार विभिन्न सूत्रों से आपको इनफार्मेशन प्रदान कराता है। फ़िलहाल आप इसे केवल इंग्लिश में इस्तेमाल कर सकते हैं पर जिस तेज़ी से ये पोपुलर हो रहा है, जल्दी ही ये अन्य भाषाओं में भी काम करेगा।चैट जीपीटी को डेवलपर्स ने इनफार्मेशन खोजने के लिए पब्लिक डाटा यूज़ करने के लिए ट्रेन किया है।
हालांकि यह सिर्फ पब्लिक डाटा में से ही आपके सवालों का जवाब नहीं देता बल्कि उन्हें सही भाषा में क्रिएट करके आप तक पहुंचाता है। इसकी इसी ट्रेनिंग तथा क्रिएटिविटी की वजह से ही CHAT GPT BOT यूजर्स को पसंद आया है। अगर आपको उसका जवाब पसंद नहीं आया तो आप उन जवाबों में लगातार संशोधन (Update) भी करता है।
क्या हैं Chat GPT के फ़ायदे (What are the advantages of Chat GPT)
ऐसा देखा गया है कि चैट जीपीटी के आने से यूजर्स को बहुत हद तक सहायता मिली है क्यूंकि ये पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों के जवाब बहुत आसानी से ढूंढ कर यूजर को प्रोवाइड करवाता है आईए जाने CHAT GPT के फायदे के बारे में:
- चैट जीपीटी पूछे गए सवालों के जवाब किसी लिंक में नहीं बल्कि सिंपल लैंग्वेज में लिख कर देता है।
- इस AI जनरेटेड प्लेटफार्म के आने के बाद यूज़र्स को अपनी जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी अलग साईट पर जाने की आवश्यकता नहीं है।
- यदि आप चैट जीपीटी के रिजल्ट (Result of CHAT GPT) से संतुष्ट नहीं है तो आप उसे इसके through ही Update भी करवा सकते हैं।
- इसे यूज़ करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना है, बस इन्टरनेट पर जा कर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करनी है तथा इस चैट बोट को इस्तेमाल करना है।
- ब्लॉगिंग और कंटेंट राइटिंग के काम में इस प्लेटफार्म को काफी यूज़ किया जा रहा है, बहुत से ब्लोग्गेर्स इसके जरिए चैट, निबंध, विडियो स्क्रिप्ट्स, ब्लॉग तथा अन्य कंटेंट जनरेट करते हैं
- इसका एक बहुत ही दिलचस्प फायदा है कि CHAT GPT ना केवल टेक्स्ट बल्कि इमेज भी इनपुट के तौर पर एक्सेप्ट करता है।
क्या हैं CHAT GPT के नुकसान (What are the disadvantages of Chat GPT)
हर चीज के दो पहलू होते हैं, तथा अगर कुछ आपके लिए फायदेमंद है तो उसके नुकसान भी ज़रूर होते हैं। आईए जाने CHAT GPT के कुछ नुकसानों के बारे में:
- चैट जीपीटी अभी सिर्फ अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है। यदि आप किसी और भाषा में इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अभी वो उपलब्ध नहीं है।
- आप चैट जीपीटी द्वारा दिए गए कंटेंट पर पूरा भरोसा नहीं कर सकते क्यूंकि ये एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैट बोट है, जो केवल पब्लिक डाटा यूज़ करके आपके सवालों के जवाब देता है, जो गलत भी हो सकते हैं।
- ऐसा मानना है कि CHAT GPT के आने कई लोग बेरोजगार हो जाएंगे क्यूंकि ये क्रिएटिव कंटेंट जनरेट करता है जिसको लिखने में काफी समय लग जाता है।
- इसके आने से लोग वेबसाइट या ब्लॉग से अपनी इनफार्मेशन नहीं लेंगें तो ब्लॉग तथा वेबसाइट ओनर्स को की इनकम पर इसका असर पड़ सकता है।
- जैसे ये प्लेटफार्म पोपुलर हो रहा है तो ऐसा हो सकता है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ निर्धारित शुल्क भी देना पड़े।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
CHAT GPT क्या है और इसकी फुल फॉर्म क्या है?
CHAT GPT आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का एक बोट है जो कि एक सर्च इंजन की तरह काम करता है। ये पब्लिक डाटा को सोर्स बनाकर यूज़र्स के सवालों का जवाब क्रिएट करता है। CHAT GPT की फुल फॉर्म है: चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer) |
-
CHAT GPT कब लांच हुआ था?
CHAT GPT 30 नवंबर 2022 में लांच हुआ था।
-
CHAT GPT प्लेटफार्म को किस कंपनी ने बनाया है?
Sam Altman ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर इस आर्टिफीसियल प्लेटफार्म को बनाया है।
-
CHAT GPT को किस-किस लैंग्वेज में यूज़ किया जा सकता है?
फ़िलहाल इस प्लेटफार्म को आप केवल इंग्लिश में इस्तेमाल कर सकते हैं, बाकी भाषाओँ के लिए इसे अपडेट करने की संभावना है।
यह भी पढ़ें :-
- ₹20000 में आने वाले 5 टॉप स्मार्टफोन
- ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी क्या है और उसके फायदे
- साल 2023 में बाजार में बढ़ती हुई माँग की सर्वोच्च 10 तकनीकी पढ़ाइयाँ
- लो भैया फिर आ गया ‘Dumbphone’ का जमाना
- इलेक्ट्रिक वाहन चालकों पर Google मेहरबान
- वनप्लस ने iPhone की निकाली हेकड़ी
- अब 5G पर मोदी सरकार की नजर
- वनप्लस की सबसे प्रीमियम स्मार्टफ़ोन लेने से पहले यह जरुर देख ले | 2023 का सबसे बेस्ट एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन
निष्कर्ष (What is Chat GPT in Hindi)
CHAT GPT के बारे में आज हमने आपको डिटेल में बताया है। हमने आपको What is Chat GPT in Hindi, चैट जीपीटी के फायदे, उसकी विशेषताएं तथा होने वाले नुकसान के बारे में बताया है। उम्मीद है आपको हमारा ये ब्लॉग कंटेंट काफी पसंद आया होगा।