Trading Se Paise Kaise Kamaye: आजकल देखा जा रहा है कि Share Market में लोग Online Trading करके बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं आज के समय में शेयर बाजार में Trading करना और पैसे कमाना एक सामान्य सी बात हो गई है.
इस समय ऐसे बहुत सारे Mobile Apps उपल्ब्ध है जिस पर लोग बहुत आसानी से Trading कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. फिर भी अधिकतर लोग इस जमाने में भी ट्रेडिंग क्या है के बारे में नहीं जानते हैं.
अगर आप भी ट्रेडिंग क्या है के साथ-साथ Trading Ke Prakar और Trading Se Paise Kaise Kamaye के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे.
यहां इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के संबंध में सभी तरह की जानकारी साझा करेंगे जैसे ट्रेडिंग क्या होता है, शेयर मार्केट में ट्रेडिंग क्या होती है, ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है और ट्रेडिंग से पैसे किस प्रकार कमा सकते हैं आदि.
ट्रेडिंग क्या है(Trading Kya Hai)
दोस्तों Trading का सीधा और आसान सा मतलब होता है व्यापार जब आपके द्वारा कोई Share या Stock कम समय के लिए कम दाम पर खरीदा जाता है और जब उस Share या Stock के दाम बढ़ जाते हैं तो आप उसे बेचकर मुनाफा कमाते हैं तो इसी पूरी प्रक्रिया को Trading कहा जाता है.
यह कुछ ही घंटों या मिनटों में खरीदा गया व्यापार होता है हम समझते हैं कि आपने शेयर बाजार के बारे में तो सुना ही होगा जहां पर लोग दूसरी कंपनियों के शेयर खरीदते हैं और मुनाफा कमाने के लिए उसे बेचते हैं.
कम समय में शेयर को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को ही शेयर बाजार में Trading कहा जाता है. आशा करते हैं आप बहुत अच्छी तरह से Trading के बारे में समझ गए होंगे अब हम आपको इसके अर्थ के बारे में बताते हैं.
Trading Meaning In Hindi
Trading का हिंदी में अर्थ होता है व्यापार. इसका मतलब है कि लोग बाजार में लाभ कमाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह Trade करते हैं मतलब एक स्थान से दूसरे स्थान पर व्यापार करते हैं.
आज के जमाने में Online Stock Market काफी प्रचलित है क्योंकि इसमें लोग शेयर बाजार में Trade करके लाखों रुपए की कमाई करते हैं.
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग क्या होती है/ऑनलाइन ट्रेडिंग क्या है
Share Market मे Trading का मतलब होता है शेयर को खरीदना और बेचना. शेयर बाजार के संबंध में बात करें तो यहां पर Trading दो प्रकार की होती है. Short Term Trading और Long Term Trading.
अधिकतर लोग जल्द और ज्यादा मुनाफा करने के लिए शेयर बाजार में विशेष रुप से Intraday Trading और Option Trading करते हैं. उसी प्रकार जब आप किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने के लिए Digital/Virtual Platform का इस्तेमाल करते हैं तो इसे Online Trading कहा जाता है.
Trading का उदाहरण
आज के समय में चाहे कोई व्यापार Online हो या Offline हो लगभग हर एक व्यापार में Trading होती है. Trading एक ऐसा तरीका है जिसमें खरीदार और विक्रेता दोनों ही लाभ प्राप्त करना चाहते हैं.
शेयर बाजार में Trading के उदाहरण की ओर नजर डालें तो लोगों का उद्देश्य कम दाम में शेयर खरीद कर उसे अधिक दामों पर बेचकर मुनाफा कमाना होता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Online Trading सिर्फ शेयर बाजार में ही नहीं बल्कि Commodity Market और Forex Market मे भी होती है. Trading को नीचे उदाहरण की मदद से अच्छी तरह से समझने का प्रयास करते हैं.
सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता कम दाम में सब्जी खरीद कर लाता है और उसे अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमा लेता है. उसी तरह कपड़ों के व्यापार में भी व्यापारी होलसेल में कम दाम में कपड़ों की खरीदारी करता है और फुटकर में अधिक दामों में बेचकर मुनाफा कमाता है. इसी तरह शेयर बाजार में इस प्रकार के व्यापार को Trading कहा जाता है.
हम उम्मीद करते हैं कि आप बहुत अच्छी तरह से Trading के बारे में समझ गए होंगे अब हम आपको इसके संबंध में अन्य जानकारी देते हैं.
Trading Ke Prakar(ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है)
Trading को मोटे तौर पर दो भागों में बांटा जाता है Short Term Trading और Long Term Trading. Short Term Trading के तहत Intraday, Swing, और Option Trading आती है जबकि Long Term Trading मे Delivery और Positional Trading शामिल है. नीचे हमने आपको Trading के अलग-अलग प्रकारों के बारे में समझाने का प्रयास किया है.
1. Long Term Trading
इस प्रकार की Trading के अंतर्गत Delivery और Positional Trading आती हैं Delivery Trading मे आप शेयर की खरीदारी डिलीवरी में करते हैं जबकि Positional Trading में किसी विशेष स्टॉक में Short Term या Long Term के लिए Position Hold कर सकते हैं.
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Delivery Trading का मतलब एक तरीके से Investment ही होता है लेकिन यह Long Term के लिए होती है इसलिए यह Long Term Trading का हिस्सा है.
2. Scalping Trading
अगर आप Scalping का हिंदी अर्थ देखोगे तो पता चलता है की इसका मतलब कालाबाजारी होता है. मतलब यह उस प्रकार की Trading होती है जिसमें शेयर बाजार के नियमों से हटकर Trading की जाती है.
इसी वजह से इसे Scalp Trading कहते हैं. जिस तरह शेयर बाजार में शेयर खरीद कर उसके बढ़ने की आशा की जाती है Scalp Trading में ऐसा नहीं होता है. इस प्रकार की Trading में लोग तुरंत Profit Book करते हैं.
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि यह एक Short Term Trading का हिस्सा है जहां कुछ ही मिनटों में शेयर बेचकर मुनाफा कमा लिया जाता है हालांकि यह Intraday Trading से अलग है.
3. Algo Trading
इस प्रकार की Trading में लोगों की जरूरत नहीं होती है इसमें Computer में मौजूद कुछ Algorithms और Programs के द्वारा Automatic Trading की जाती है.
4. Margin Trading
जब आप अपने Broker के माध्यम से किसी विशेष स्टॉक में Margin लेकर Trading करते हैं तो उसे Margin Trading कहा जाता है. कहीं-कहीं इसे Leverage Trading भी कहते हैं.
Margin का मतलब ऐसे पैसे से होता है जो आपने दिया नहीं है बल्कि आपका Broker, Trading करने के लिए आपको दे रहा है. ऐसे बहुत सारे Apps है जो Margin Trading की सुविधा देते हैं जहां आपको 20% से लेकर 80% तक Margin दिया जाता है.
ध्यान दें कि इस प्रकार की Trading में Risk बहुत ज्यादा होता है क्योंकि अगर आपको नुकसान होता है तो इसके बदले में Broker आप पर भारी Charge लगा सकता है.
5. Muhurat Trading
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह वह Trading होती है जो शुभ मुहूर्त पर की जाती है. इस प्रकार की Trading अधिकतर दिवाली जैसे मौकों पर की जाती है जिसमें किसी निश्चित शुभ समय पर इसे शुरू किया जाता है.
6. Intraday Trading
एक ऐसी Trading जहां पर आप को एक ही दिन में शेयर खरीदने और बेचने होते हैं उसे Intraday Trading (intraday trading se paise kaise kamaye) कहा जाता है. यहां पर आपको एक ही दिन में कोई भी Share Buy और Sell करना होता है.
अगर आपने इस प्रकार की Trading में शेयर खरीदे हैं और शेयर बाजार बंद होने से पहले मतलब 3: 30 से पहले आप खरीदे हुए शेयर नहीं बेचते हैं तो आपका Broker अपने आप ही आपकी Position को Square Off कर देता है है मतलब उस दिन आपके खरीदे हुए शेयर बेच देता है.
ऐसा होने पर आपको कुछ अतिरिक्त चार्ज भी देने पड़ते हैं क्योंकि आप बाजार बंद होने से पहले अपने शेयर नहीं बेच पाए हैं. Intraday Trading को करने के लिए Chart Pattern को समझना बहुत जरूरी हो जाता है.
- इस प्रकार की Trading में अधिकतम 1 मिनट, 5 मिनट और 15 मिनट के Chart पर ही Trading की जाती है.
- इसमें कंपनियों की रिसर्च करना जरूरी नहीं होता है बस आपको थोड़ी बहुत Technical Analysis की जानकारी होनी चाहिए.
- Intraday Trading मे आप को मजबूत आधार वाले शेयर खरीदने की जरूरत नहीं है आप किसी भी खराब से आधार वाले Stock में Trading कर सकते हैं बस उसका Volume अच्छा होना चाहिए.
- Intraday Trading मे मुनाफा कमाने के लिए आपको बहुत सारे Chart Pattern, Support Resistance, Stop Loss, Moving Average और Trading Set Up को समझना पड़ता है.
7. Swing Trading
वैसी Trading जहां पर आप कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों तक शेयरों की खरीद बिक्री कर सकते हैं उसे Swing Trading कहा जाता है. इसमें ज्यादातर लोग 5% से लेकर 20% तक मुनाफा होने पर अपने खरीदे हुए शेयर Sell कर देते हैं. इस Trading की विशेषता नीचे बताई है.
- यहां शेयर को उसी दिन बेचना जरूरी नहीं होता है इस वजह से Swing Trading को Intraday Trading के मुकाबले अधिक सुरक्षित माना जाता है.
- इस Trading में अधिक लाभ कमाने के लिए आपको Nifty Next 50 वाले शेयर में पैसा निवेश करना चाहिए क्योंकि इन कंपनियों के Volume और Fundamental अच्छे होते हैं.
- Swing Trading में Support और Resistance बहुत जरूरी हो जाते हैं क्योंकि इन्हीं के आधार पर आप लाभ कमाते हैं.
- Swing Trading में आपको ऐसी कंपनी को चुनना होता है जो Fundamentally Stable हो क्योंकि यहां पर आपका मुनाफा कुछ दिनों में होता है इसलिए आप को जोखिम नहीं लेना चाहिए.
- बहुत सारी ऐसे Stocks होते हैं जो अपने Support और Resistance के बीच ही Trade करते रहते हैं. आप ऐसे Stocks में Position बनाकर Swing Trading से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
8. Option Trading
एक ऐसी Trading जहां पर आप Call और Put Options को खरीदते और बेचते हैं उसे Option Trading (option trading se paise kaise kamaye) कहते हैं. इसमें अगर आप Call Option खरीद रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप शेयर बाजार पर Bullish है और अगर आप Put Option खरीद रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आप शेयर बाजार पर Bearish है.
ऑप्शन ट्रेडिंग की विशेषता नीचे बताई गई है.
- Option Trading सबसे ज्यादा जोखिम भरी मानी जाती है क्योंकि यहां पर कुछ ही सेकंड में लाखों रुपए का मुनाफा और लाखों रुपए का नुकसान हो सकता है क्योंकि Option Trading Chart पर Premium के Price बहुत तेजी से ऊपर नीचे होते हैं.
- Option Trading के लिए आपको बहुत कम पैसों की जरूरत होती है. आप मात्र ₹100 के साथ ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं.
- इसमें आप Option Buying और Option Selling दो तरीकों से पैसा कमा सकते हैं.
- शेयर बाजार में 80% लोग खरीदार होते हैं और 20% लोग विक्रेता होते हैं. इसी वजह से Option Buying को आप ₹100 से शुरू कर सकते हैं जबकि Option Selling शुरू करने के लिए लाखों रुपए की जरूरत होती है.
- Option Trading में 75% लोग Option Selling से पैसा कमाते हैं जबकि मात्र 25% लोग ही Option Buying से पैसा कमाते हैं.
- अगर आप Option Trading करते हैं तो आपको हमेशा Stop Loss लगा कर रखना चाहिए अन्यथा आपका लाखों रुपया मिनटों में साफ हो जाएगा.
- ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको आपने Risk Management के अनुसार ही Trade करना चाहिए.
Trading Se Paise Kaise Kamaye(ट्रेडिंग से पैसे कमाने का तरीका)
अगर आप शेयर बाजार के संबंध में थोड़ी बहुत भी जानकारी रखते हैं तो आपको बहुत अच्छी तरह से पता होगा कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग की मदद से लोग रातो रात करोड़पति बन जाते हैं और रातों-रात ही अपनी संपूर्ण संपत्ति गवा भी देते हैं.
शेयर बाजार में Trading से पैसा कमाने का जरिया यही है कि आप पूरी रिसर्च करने के बाद कम दाम में किसी भी कंपनी के शेयर खरीदे और जब उस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ जाए तब आप उसे बेच सकते हैं.
अगर आपके द्वारा खरीदे गए शेयर की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो आप Trading की मदद से बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. Trading की मदद से पैसा कमाने के लिए आपको शेयर बाजार के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए.
अगर आप शेयर बाजार में नए है तो किसी Trader की मदद से भी Trading कर सकते हैं. शेयर बाजार में Buying Price और Selling Price के बीच का अंतर ही आपका लाभ या हानि होती है और यहां पर सारा खेल शेयर को खरीदने और बेचने का होता है.
अगर आप शेयर को उसकी Intrinsic value से कम पर खरीदते हैं तो आपको नुकसान होने की संभावनाएं बहुत कम हो जाती है.
Trading से पैसे कमाने के लिए सही Stock कैसे चुने
जब आप Trading से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सही तरीके से Research करने के बाद एक अच्छे Stock का चयन करना होता है जिसके बारे में नीचे Guide किया गया है.
- किसी भी शेयर को खरीदने से पहले आप बाजार का ग्राफ जरूर चेक करें.
- कभी भी Market Rate के विपरीत Trading ना करें.
- ट्रेडिंग शुरू करने के लिए हमेशा डर और लालच को दूर रखें.
- किसी भी Share को खरीदने से पहले उसके संबंध में अच्छी तरह रिसर्च करें. जब एक बार आप को उस शेयर पर भरोसा हो जाए तब आप उसे आसानी से खरीद सकते हैं.
- शेयर खरीदने से पहले सुनिश्चित करें कि आपको कौन से शेयर खरीदने हैं और कितना टारगेट रखना है.
- किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले पता लगाएं कि वह कंपनी Fundamentally और Financially कितनी मजबूत है.
- अगर बाजार या न्यूज़ में किसी कंपनी के विपरीत खबर चल रही हो तो आप कभी भी उस कंपनी में Trading ना करें.
इन सभी बिंदुओं के आधार पर आप बहुत अच्छी तरह से अपने लिए एक सही शेयर का चुनाव करके Trading की मदद से पैसा कमा सकते है.
Trading करने के फायदे
- इसकी मदद से आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.
- Trading सीखने के लिए आपको किसी भी Professional Degree/Course की आवश्यकता नहीं है.
- इस समय ऐसे बहुत सारे Apps हैं जहां पर आपको नकली कैश प्रदान किया जाता है जिसकी मदद से आप Live Market में Trading की Practise कर सकते हैं.
- Trading मे आपको नुकसान केवल उतना ही होता है जितना पैसा आप लगाते हैं बल्कि आपको मुनाफा बहुत अधिक मिलता है.
- Trading करने के लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन में विभिन्न Apps की मदद से Trading कर सकते हैं.
Trading करने के नुकसान
- अगर Trading करते समय आप Stop Loss नहीं लगाते हैं तो आपका लाखों रुपया कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाएगा.
- अगर आप Margin Trading करते हैं तो आपका जोखिम और भी अधिक हो जाता है.
- अधिकतर लोग Broking Charges को सही से नहीं समझते हैं जिस वजह से उन्हें जितना लाभ होता है उतना ही चार्ज देना पड़ जाता है.
- Trading का सबसे काला सच है कि जितने लोग इसमें पैसा कमाते हैं उसके कई गुना लोग यहां पर अपने पैसे कमाते हैं और इसका एक ही कारण है कि वह बिना सीखे Trading में Invest करते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
ट्रेडिंग में क्या क्या आता है?
Trading के अंतर्गत Technical Analysis से जुड़ी सभी चीजें आती हैं जैसे Chart Pattern, Moving Average, Support Resistance, Indicates, Volume, Price Action, Put Call Ratio आदि।
-
ट्रेडिंग कैसे की जाती है?
Trading करने के लिए सबसे पहले आपको किसी Broker की हेल्प से Demat Account Open करवाना होता है। उसके बाद आप उस Account में पैसे Add करके किसी भी Stock को चुनकर Trading कर सकते हैं।
-
ट्रेडिंग क्या है और यह कैसे काम करती है?
Trading, शेयर बाजार से जुड़ी वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा मुनाफा कमाने के लिए Shares की खरीद बिक्री की जाती है। यह विशेष रूप से Stock, Bonds, Currency, Commodity और Assets आदि की खरीद बिक्री से जुड़ी होती है जो निवेश के बिल्कुल विपरीत काम करती है।
-
ट्रेडिंग से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?
Trading से पैसा कमाने के बारे में कोई निश्चित सीमा नहीं है आप यहां से बहुत मोटी कमाई कर सकते हैं लेकिन आपको Trading के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए अन्यथा आपका पैसा उसी हिसाब से डूब भी सकता है।
-
ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते हैं?
Trading मोटे तौर पर दो प्रकार की होती है जिसमें Short Term Trading और Long Term Trading शामिल है। Trading के विभिन्न प्रकारों में विशेष रूप से Option Trading, Intraday Trading, Swing Trading, और Margin Trading आदि लोकप्रिय हैं।
यह भी देखें :-
- Samsung Galaxy S23 सीरीज़: क्या हैं नए फीचर्स और खासियत, जाने पूरी जानकारी
- क्रिकेटर शुभमन गिल का जीवन परिचय
- Ishan Kishan Biography in Hindi
- जब वसीम अकरम को मारने ड्रेसिंग रूम में घुस गए थे विवियन रिचर्ड्स, पाकिस्तानी गेंदबाज ने ऐसे बचाई अपनी जान
- दुनिया को साइबर वॉर का खतरा
- GOOGLE के डेटा सेंटर्स ने बढ़ाई चिंता, करोड़ो लीटर पी गए ‘पानी’
निष्कर्ष
ऐसे सभी लोग जो शेयर बाजार में रुचि रखते हैं उन्हें हमने इस लेख के माध्यम से Trading Kya Hai, Trading के Prakar, Trading Se Paise Kaise Kamaye आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।
यहां हमने आपके साथ Trading के उदाहरण के साथ-साथ इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जानकरी साझा की है। उम्मीद करते हैं कि आपको Trading के संबंध में यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आप इसे आगे अधिक शेयर करेंगे।
1 comment
[…] ज्यादा Risky कार्य होता है वह होता है Trading यदि आप ट्रेडिंग करके Share Market के अंदर […]