Top 10 Technical Studies of Growing Demand in the Market : आज का दौर तकनीकी दौर है l आज के दौर में हर एक छोटी से छोटी चीज तकनीक से , किसी मशीन से या फिर किसी तंत्र की मदद से की जाती है l और जबसे कंप्यूटर का अविष्कार हुआ है तबसे तकनीक का इस्तेमाल दिन भर दिन बढ़ता ही जा रहा है और हमारे हिसाब से इस इक्कीसवीं सदी में विज्ञान ने, तकनीक ने जितनी तरक्की की है उतनी किसी ने नहीं की l
आप को पता ही होगा की आज हर घंटे दुनिया में एक नई तकनीक उजागर होती है, हर एक बीते दिन में दुनिया एक नई तकनीक की ओर बढ़ती है और साथ ही साथ दुनिया में और हमारा देश जो अभी तकनीक में दुनिया के सामने बढ़िया कार्य करता हुआ दिख रहा है उस देश में तकनीकी ज्ञान से जुडी चीज़ों की पढ़ाई करने वाले लोगों की बाजार में माँग बढ़ती जा रही है l
इस विश्लेषण में हम आपके सामने सर्वोच्च 10 तकनीकी पढ़ाइयाँ रखने जा रहे है जिनकी बाजार में तेजी से माँग बढ़ती जा रही है l यह जानकारी काफी रोचक और जबरदस्त होने वाली है हम दावे के साथ कह सकते है की इस लेख से आपको बहुत ज्ञान और अच्छी अच्छी चीज़े सीखने को मिलने वाली है l तो बने रहिए हमारे साथ l
सर्वोच्च 10 तकनीकी पढ़ाइयाँ (Top 10 Technical Studies of Growing Demand in the Market)
1.डेटा साइंस (Data Science)
जी बिलकुल डेटा साइंस की पढ़ाई पूरी हुए लोगों की भारतीय बाजार में माँग बढ़ती जा रही है l क्या होता है यह डेटा साइंस? आजकल बहुत सारे बिजनेस में डेटा साइंस का महत्वपूर्ण योगदान होता है l डेटा साइंस के जरिए कई बिजनेस में बाजार में उनके उत्पादन तथा माँग और वितरण सम्बंधित अभ्यास को अच्छी तरह से किया जाता है l
डेटा साइंस की पढ़ाई पूरी करके आप बड़े बड़े कंपनी में जबरदस्त पगार वाली नौकरीयाँ जरूर कर सकते है l आपको अगर डेटा साइंस करने में रूचि है, अगर आपको व्यापार या फिर बाजार से सम्बंधित ज्ञान को प्राप्त करना रोचक लगता है तो आप इस काम को जरूर कर सकते है l इस काम के लिए आपको बढ़िया तनख्वाह भी मिल जाएगी और जिसके चलते आपकी आमदनी और समाज में हैसियत बढ़ सकती है l
2.उत्पादन व्यवस्थापन (Production Management)
उत्पादन व्यवस्थापन भी आजकल बहुत ही डिमांड में चल रहा है l इससे जुडी तकनीकी पढ़ाई की बाजार में माँग बढ़ती ही जा रही है और इसीलिए कई नौजवान और लोग उत्पादन व्यवस्थापन की तकनीकी पढ़ाई कर रहे है l
इस पढ़ाई में आपको व्यवसाय और कार्य से जुडी, उत्पादन क्षमता से जुडी चीज़ों का ज्ञान प्राप्त करना पड़ता है और इसी पढ़ाई का उपयोग प्रोडक्ट मैनेजमेंट में लगाना होता है l और बड़ी बड़ी कम्पनियाँ इस काम के बहुत पैसे देने को तैयार भी होते है l तो आप जरूर इस काम को करें और इससे जुडी तकनीकी पढ़ाई पूरी करें l
3.फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट (Full Stack Web Development)
फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट एक एवरग्रीन तकनीक है जो साल 2023 में भी बहुत ही डिमांड में है l बहुत सारे स्टार्टअपस और अन्य वेंचर्स में इसकी तेजी से माँग बढ़ती जा रही है l तकनीकी पढ़ाई आप करना चाह रहे है तो आप जरूर इस वेब स्टैक डेवलपमेंट में करे l डेटा सुरक्षा, एप्प्स का सही तरीके से कार्य हो रहा है की नहीं वो देखना यह एक फुल स्टैक वेब डेवलपर का काम होता है l
भारत में अंदाज़ से देखा जाए तो एक वेब स्टैक डेवलपर की सालाना तनख्वाह करीब करीब 7 लाख रूपए होती है l अमेरिका में यही तनख्वाह सालाना 1,20000 डॉलर्स तक भी होती है l इसमें अगर आपको रूचि हो, इस तकनीकी ज्ञान को प्राप्त करने की आपकी इच्छा हो तो आप इस काम को जरूर संतुष्टि से कर सकते हो l
4.साइबर सुरक्षा की पढ़ाई (Cyber Security)
कोरोना वायरस के दुनिया में फैलाव से पहले साइबर सुरक्षा की पढ़ाई करने वाले युवको की बाजार से इतनी माँग नहीं थी जितनी आज है l आज हर एक कंपनी अपने और अपने ग्राहकों का डेटा सुरक्षित करना चाहती है और अपने और साथ साथ अपने ग्राहकों को अच्छे तरीके से और बढ़िया तरीके से बिलकुल सुरक्षित तौर पर सेवाएं प्रदान करना चाहती है और इसीलिए कंपनी के लोग अलग साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ को नियुक्त करती है l उनकी तनख्वाह भी बहुत ही जबरदस्त होती है l और इसीलिए कई नौजवान इस तकनीकी पढ़ाई को भी पूरा करना चाहते है l
आजका दौर डिजिटलाइजेशन का है, कंप्यूटर का और तकनीकी तरक्कीयों का दौर है और इसीलिए अलग अलग तरह के सुरक्षा से जुडी दिक्कते भी कंपनीयों को परेशान कर सकती है और इसीलिए कम्पनियाँ साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ को काम मुहैय्या कराती है l अगर आपको इसमें रूचि हो तो जरूर आप इस काम को करें l
5.आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence)
आपने Chat GPT के बारे में सुना है? Bard के बारे में सुना है? अगर ना सुना हो तो आपको बता दूँ यह बहुत ही बड़े आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के एप्लीकेशन्स है l अभी सवाल यह है की यह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस क्या होता है? इसमें दरअसल आपको क्या करना होता है? गूगल मैप्स और उबर भी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है l
6.डेवॉप्स (DevOps)
डेवॉप्स की पढ़ाई करके आप एक बढ़िया भविष्य का निर्माण अपने लिए कर सकते है l
7.क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing)
क्लाउड कंप्यूटिंग के माध्यम से भी आप एक बढ़िया तकनीकी पढ़ाई पूरी कर सकते है और अपने लिए एक उज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते है l
8.बिज़नेस अनालिटिक्स (Business Analytics)
बिजनेस एनालिटिक्स की पढ़ाई पूरी करने वालों की भी बाजार में बहुत माँग है l
9.यु.आई और यु.एक्स (UI/UX)
यु.आई और यु. एक्स का तकनीकी ज्ञान भी आजकल बहुत ही डिमांड में है l आपके रूचि अनुसार आप इस काम को कर सकते है l
10.सेल्स फाॅर्स (Sales Force)
सेल्स फोर्स से जुडा तकनीकी ज्ञान भी आजकल बहुत से युवक प्राप्त कर रहे है l अनेक कम्पनीयों को इससे जुड़े रोजगारों को बढ़ावा देना और इसीलिए वो इस काम के जानने वालों को बढ़िया तनख्वाह देते है l आप को इसमें रूचि हो तो जरूर आप इस काम को करें l भविष्य में इससे जुडी नौकरियां बढ़ने वाली है इसमें कोई शक नहीं है l
तकनीकी पढ़ाई का महत्व (Importance of Technical Study)
इस वर्तमान युग को तकनीकी युग भी कहा जाता है। जिस तरह से शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की होती गई , शिक्षा को अधिकाधिक वैज्ञानिक आधार देने की आवश्यकता होने लगी क्योंकि हर एक तकनीकी विकास का मूल आधार शिक्षा ही है।
शिक्षा की अवधारणा सबसे पहले आधुनिकतम संकल्पना के रूप में युवक और बालक का सर्वांगीण विकास है। यह शिक्षण की अपेक्षा अधिगम पर अधिक ध्यान देती है l और युवक के व्यवहार में अपेक्षित अनुकूलतम व्यवहारिक परिवर्तन इस प्रकार से करती है कि युवक की अन्तनिर्हित क्षमताओं को बहुमुखी कर के सामाजिक वातावरण में विकसित कर पाए l
युवक और बालको के सर्वांगीण विकास के लिए दृश्य और श्रव्य सामग्री के माध्यम से अपेक्षित व्यवहारिक परिवर्तन अपने उद्देश्यानुसार लाने का प्रयास होता है। जिसके चलते ज्ञान के संचय प्रसार और विकास के हेतु आधुनिकतम तकनीकियों की आवश्यकता महसूस होने लगी l
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने तकनीकी ज्ञान को लागू विज्ञान और व्यावहारिक विषयों में दी गई शिक्षा के तौर पर देखा जाता है। तकनीकी ज्ञान को उस नौकरी के रूप में परिभाषित किया गया है जिसमें मशीनों तथा अन्य चीज़ों के संचालन से संबंधित लागू और औद्योगिक विज्ञान भी शामिल हैं।
शोधकर्ता के अनुसार तकनीकी शिक्षा शब्द का अर्थ यांत्रिक कलाओं और व्यावहारिक विज्ञान से संबंधित एक अधिनियम है। वर्तमान शोध में तकनीकी शिक्षा का अर्थ यह होता है कि एआईसीटीई के तत्वावधान में शिक्षा दी जा रही है लेकिन प्रबंधन और शिक्षा को वर्तमान अभ्यास में शामिल नहीं किया गया है। इसके साथ साथ इस अध्ययन में किए गए प्रयासों को शाखाओं में स्नातक स्तर की तकनीकी शिक्षा अर्थात बीई और बी.टेक तक सीमित कर दिया गया है |
आम तौर पर पूछे जाने वाले सवाल
-
तकनीकी पढ़ाई करने के लिए क्या हम आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में ज्ञान ले सकते है?
बिलकुल आप तकनीकी पढ़ाई करने के लिए हम आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में ज्ञान ले सकते है l आजकल इससे जुडी पढ़ाई की बाजार से बहुत ज्यादा माँग में है l
-
इक्कीसवीं सदी को तकनीकी दौर क्यों कहा जाता है?
इक्कीसवीं सदी को तकनीकी दौर कहा जाता है क्यूँकि आजकल हर तरह की तकनीक में बहुत ही तेज़ी से तरक्की हो रही है l दिन भर दिन नई नई तकनीक बाजार में आ रही है l
-
कंपनी को साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ की जरूरत क्यों है?
आजका दौर डिजिटलइजेशन का है, कंप्यूटर का और तकनीकी तरक्कीयों का दौर है और इसीलिए अलग अलग तरह के सुरक्षा से जुडी दिक्कते भी कंपनीयों को परेशान कर सकती है और इसीलिए कम्पनियाँ साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ को काम मुहय्या कराती है l
-
Chat GPT और Bard तकनीक के क्या प्रकार है?
Chat GPT और Bard आर्टिफिशल इंटेलिजेंस टूल्स है l इनके जरिए आप बढ़िया सामग्री तैयार कर सकते है l
यह भी देखें :-
- लो भैया फिर आ गया ‘Dumbphone’ का जमाना
- इलेक्ट्रिक वाहन चालकों पर Google मेहरबान
- वनप्लस ने iPhone की निकाली हेकड़ी!
- Samsung Galaxy S23 सीरीज़: क्या हैं नए फीचर्स और खासियत, जाने पूरी जानकारी
- अब 5G पर मोदी सरकार की नजर
- 2023 का सबसे बेस्ट एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन
- दुनिया को साइबर वॉर का खतरा
- GOOGLE के डेटा सेंटर्स ने बढ़ाई चिंता, करोड़ो लीटर पी गए ‘पानी’
निष्कर्ष
इस विश्लेषण में हमने तकनीकी क्षेत्र की सर्वोच्च 10 पढ़ाइयों के विषय (Top 10 Technical Studies of Growing Demand in the Market) में जानकारी प्राप्त कर ली है l आपको अपने रूचि के अनुसार जिस भी तकनीकी क्षेत्र में अपनी पढ़ाई पूरी करनी है आप कर सकते है l इस विश्लेषण का आधार लेके आप अपना निर्णय जरूर कर सकते है l