Share Market Se Paisa Kaise Kamaye : दोस्तों आज के समय में आपने Share Market का शब्द तो सुना ही होगा इसका Craze दिन प्रतिदिन India में बढ़ता ही जा रहा है।
परंतु Share Market को लेकर लोगों के मन में बहुत प्रकार की आशंका होती हैं कुछ लोग Share Market को सट्टे के तौर पर भी देखते हैं उनका कहना होता है कि यह एक प्रकार का सट्टा है।
परंतु ऐसा कुछ नहीं है लोगों को Share Market के बारे में ज्यादा जानकारी ना होने के कारण इस प्रकार की अफवाह लोग फैलाते हुए नजर आते हैं।
अगर आपको Share Market को बहुत ही कम शब्दों में और सरल भाषा में समझाया जाए तो हम कह सकते हैं कि Share Market ऑनलाइन पैसा निवेश करने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।
लोग Share Market के अंदर अपना पैसा निवेश करके एक अच्छा खासा प्रॉफिट Earn करते हैं यदि उनको Share Market की एक अच्छी जानकारी है।
यदि आप भी Share Market के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसे कि Share Market क्या है, Share Market कितने प्रकार की होती है तथा Share Market के द्वारा पैसा कैसे कमाया जाता है।
आप यदि हमारी इस पोस्ट के साथ शुरू से लेकर अंत तक बने रहेंगे तो हम आपको आज Share Market से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक समझाने वाले हैं।
शेयर मार्केट क्या है (Share Market Kya Hai)
अब आपने लोगों के द्वारा Share Market के बारे में तो सुना ही होगा कुछ होने इसके बारे में अच्छी बातें बताई होंगी तथा कुछ होने इसके बारे में गलत परंतु आज हम आपको सच बताने वाले हैं कि Share Market होती क्या है।
इसको हम आपको बिल्कुल सरल भाषा में समझाएं तो आप यह माने कि आप जिस भी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो आपका उस कंपनी के अंदर साझेदारी हो जाती है।
यदि जिस कंपनी के शेयर आपने खरीदे हैं उस कंपनी को Profit होता है तो आपको भी Profit होगा और यदि उस कंपनी को Loss होता है तो आपको भी Loss होगा।
उदाहरण के लिए यदि आपने HDFC Bank के कुछ शेयर खरीद लिए इसका मतलब यह हुआ कि आपने HDFC बैंक के अंदर अपनी साझेदारी की है।
यदि आगे आने वाले समय में HDFC Bank को अपने लेनदेन से Profit होता है तो आपको भी Profit होगा और यदि किसी कारण से HDFC बैंक के मुनाफे में Loss होता है तो आपको भी Loss होगा।
परंतु आपको ऐसे Loss से घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि यदि आप किसी भी कंपनी में Invested करते हैं तो आप उस कंपनी के शेयर कितने भी दिन तक Hold कर सकते हैं।
मतलब कहने का यह है की यदि आपने HDFC बैंक के शेयर को खरीदा है और आपको कुछ Loss चल रहा है तो आप HDFC बैंक के शेयर को अपनी इच्छा के अनुसार कभी भी बेच सकते हैं।
उदाहरण के लिए यदि आपको वर्तमान समय में 500 या 1000 रुपए का Loss चल रहा है तो हो सकता है आने वाले समय में 1 साल बाद या 2 साल बाद इस शेयर की Price Increase हो जाएं और आपका यह Loss, Profit में बदल जाए।
आप अपने खरीदे गए शेयर को 1 साल बाद 5 साल बाद 10 साल बाद कभी भी बेच सकते हैं इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है।
Share Market Ke Prakar(शेयर मार्केट कितने प्रकार की होती है)
आप Share Market के अंदर तीन प्रकार से अपना पैसा निवेश कर सकते हैं जिसके तीनों तरीके बिल्कुल अलग-अलग हैं।
आपने Share Market के अंदर Trading, Intraday, Bank Nifty, Nifty जैसे शब्दों को सुना होगा यह सभी ऐसे शब्द है जिनका Share Market के अंदर अलग-अलग Role है।
यदि आप Share Market के अंदर Trading करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक निफ़्टी और निफ्टी की जानकारी होनी आवश्यक है क्योंकि Share Market के अंदर Trading, बैंक निफ़्टी और निफ्टी के अंदर ही की जाती है।
आइए जानते हैं बहुत ही आसान शब्दों में कि Share Market के कितने प्रकार होते हैं और इसमें आप अपना पैसा किस प्रकार निवेश कर सकते हैं।
1. Investment
Share Market के अंदर पैसे कमाने का सबसे सरल और सबसे कम Risk वाला तरीका होता है Investment। आप इसके किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं।
आप कंपनी के खरीदे गए शेयर को अपनी इच्छा के अनुसार Hold कर सकते हैं यानी कि यदि आप एयरटेल के शेयर खरीद लेते हैं।
तो आप अपनी इच्छा के अनुसार उन शेयर को 1 साल 5 साल 20 साल बाद अपना Profit निकालकर कभी भी बेच सकते हैं।
यह तरीका सबसे सरल और अच्छा इसलिए माना जाता है क्योंकि इस तरीके के द्वारा आपको अपने इच्छा के अनुसार कम या ज्यादा पैसे लगा सकते हैं तथा उनको अपनी इच्छा के अनुसार Profit या Loss पर बेच सकते हैं।
2. Intraday
Share Market के अंदर पैसे कमाने का दूसरा तरीका होता है Intraday यह बिल्कुल Investment की तरह होता है परंतु उसमें एक Condition होती है।
यदि आप Intraday के अंदर किसी शेयर को खरीदते हैं तो उससे Share की यह Condition होती है कि आपको वह उस दिन ही यानी कि जिस दिन आपने उस Share को खरीदा है उस दिन ही Market बंद होने से पहले बेचना होगा।
यदि आपको जानकारी नहीं है तो आपको बताते चलें कि Share Market सुबह 9:15 बजे शुरू होकर शाम 3:30 बजे तक चलती है आपको Intraday के अंदर खरीदे गए शेयर को 3:30 PM से पहले बेचना अनिवार्य है।
अब आपके मन में विचार आ रहा होगा यदि हमको शेयर उस दिन ही बेचना है तो हमारा इसमें फायदा क्या है तो दोस्त Intraday के अंदर यदि आप कोई भी शेयर खरीदते हैं।
तो Intraday के अन्दर खरीदे गए शेयर का Price आपको वर्तमान मे चल रहे Share Price से कम पर मिलता है।
उदाहरण के लिए यदि आप HDFC Bank का शेयर खरीदना चाहते हैं और HDFC Bank के 1 शेयर का Price ₹2600 चल रहा है तो यह शेयर आपको Intraday के अंदर ₹530 या ₹540 का मिल जाता है।
3. Trading
Share Market के अंदर सबसे ज्यादा Risky कार्य होता है वह होता है Trading यदि आप ट्रेडिंग करके Share Market के अंदर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Share Market की एक अच्छी जानकारी होनी आवश्यक है।
Trading के द्वारा 1 दिन में ₹1,00,000 से ₹2,00,000 कमाए जा सकते हैं तो वही 1 दिन में इतने रुपए गवाए भी जा सकते हैं। (शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है)
अब आप समझ गए होंगे की है कितनी ज्यादा Risky होती है परंतु इसकी बेसिक जानकारी हम आपको आज जरूर देने वाले हैं जिससे आपको इसके बारे में कुछ Idea लग जाए।
Trading, Bank Nifty और Nifty के अंदर की जाती है इसमें आपको यह अनुमान लगाना होता है कि Current Price से मार्केट अब ऊपर की Side जाएगी या नीचे की तरफ़।
यदि आपने अपनी रिसर्च के अनुसार यह पता लगाया है कि यहां से मार्केट ऊपर जाएगी तो आपको Cell Option Buy करना है इसमें आपको Profit होगा।
यदि आपने अपनी रिसर्च के अनुसार यह पता लगाया है कि यहां से मार्केट नीचे की तरफ आएगी तो आपको Put Option को Buy करना होता है इसमें आपको प्रॉफिट होगा।
Share Market Se Paise Kaise Kamaye
अब आपने Share Market के बारे में बेसिक जानकारी प्राप्त कर ली है अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर Share Market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। (share market se paise kaise kamaye in hindi)
यदि आपको Share Market के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो हमारा सुझाव यही रहेगा कि आप Share Market के अंदर Investment के द्वारा अपनी शुरुआत करें।
आप Intraday के द्वारा भी अपनी Stock Market की शुरुआत कर सकते हैं परंतु हमेशा यह बात का ध्यान रखें कि आपको हमेशा कम पैसों के साथ ही शुरुआत करनी है।
यदि आप Share Market के अंदर Intraday के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Investment से कम पैसों की आवश्यकता होगी।
Share Market के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको अपना कुछ ना कुछ निवेश करना होगा इसके लिए आप एक ऐसे Stock का चयन करें जिसने पिछले 5 से 6 महीने में लगातार Users को Profit दिया हैं।
यदि आप एक ऐसे शेयर में अपना पैसा Invest करना चाहते हैं जिसका Price ₹100 से ₹200 के बीच है तो यह शेयर 1 दिन में आपको ₹4 से ₹5 का Profit देता है।
यदि आपको प्रतिदिन के हिसाब से ₹300 से ₹400 का Profit निकालना है तो आपको इसके कम से कम 100 शेयर खरीदने होते हैं इसलिए Investment के अंदर ज्यादा पैसे की आवश्यकता होती है।
वही यदि आपको अपना Profit प्रतिदिन के हिसाब से निकालना चाहते हैं तो आप Intraday के अंदर एक ऐसे Stock का चयन करें जिसने Market शुरू होने के करीब 2 घंटे बाद तक ₹50 से ₹100 का प्रॉफिट दिया है।
आपको इंट्राडे के अंदर ₹2600 का Share मात्र ₹500 से 550 के बीच का देखने को मिलता है यदि वह शेयर आपके खरीदने के बाद ₹50 बढ़ जाता है और आपने 10 शेयर भी लिए हैं तो आप प्रतिदिन ₹500 की कमाई कर सकते हैं।
Share Market के फायदे
अब आप Share Market के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं जैसे कि Share Market क्या है, Share Market कितने प्रकार की होती है, Share Market के द्वारा पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
अब बात आती है कि आखिर Share Market हमारे लिए फायदेमंद है हमें इसके अंदर अपना पैसा निवेश करना चाहिए या नहीं।
अगर Share Market के फायदे के बारे में बात की जाए तो ऐसे आपको बहुत सारे उदाहरण देखने को मिल जाएंगे जिसके द्वारा लोगों ने अपने पैसे को कई गुना तक बढ़ाया है।
बड़े-बड़े लोग Share Market के अंदर अपना पैसा निवेश करते हैं और उससे एक अच्छा खासा प्रॉफिट निकालते हैं।
हमारा सुझाव यही रहेगा यदि आपके पास बजट है तो आप एक ऐसे स्टॉक का चयन करके जो भविष्य में आने वाले समय में आपको एक अच्छा Profit निकाल कर दे सकता है उस कंपनी के अंदर अपना पैसा Invest जरूर करें।
आप शुरुआत में कम पैसे के साथ Share Market के अंदर पैसा निवेश करें जैसे-जैसे आपको उस शेयर के अंदर Profit होना शुरू हो जाए तो आप बाद में अपने पैसे को बढ़ा सकते हैं।
यदि आपने एक अच्छे Stock का चयन कर लिया है तो इसमें कोई शक वाली बात नहीं है कि आप अपने पैसे को 2 गुना 3 गुना यहां तक कि 4 गुना तक कर सकते है।
Share Market के नुकसान
जब कोई भी व्यक्ति Share Market की शुरुआत करता है तो वह ज्यादा पैसे कमाने के लालच में अपना नुकसान कर लेता है।
यदि आपने बिना जानकारी के Share Market के अंदर Trading के द्वारा पैसे कमाने शुरू किए हैं तो हो सकता है आपको एक-दो दिन Profit हो जाए परंतु बाद में आपको नुकसान का ही सामना करना पड़ेगा।
यदि आप जानकारी के अभाव में किसी ऐसे Stock के अंदर अपना पैसा निवेश कर देते हैं जिसके भविष्य में Profit देने के चांस बहुत ज्यादा कम है तो इसके लिए आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
Share Market के अंदर Trading एक ऐसी चीज है जिसके अंदर आप 1 दिन में 1,00,000 से 2,00,000 तक का भी Loss करा सकते हैं।
यदि आपको Share Market की ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप हमेशा अपने पैसे को किसी भी क्षेत्र में कम ही निवेश करें क्योंकि Share Market पूरी तरह से एक्सपीरियंस तौर पर Profit निकाल कर देती है। (शेयर मार्केट कैसे सीखे)
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
Share Market के अंदर पैसा कैसे लगाया जाता है?
यदि आप Share Market के अंदर अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास Demat Account और Trading Account होना आवश्यक है। आप अपना डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट Angle One, Zerodha, Kotak Securities, Upstox, Grow Etc जैसे एप्लीकेशन खोल सकते हैं।
-
क्या शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं?
जी हां यदि आपको Share Market की अच्छी जानकारी है तो आप Share Market के अंदर किसी भी तरीके से पैसा कमा सकते हैं।
-
Share Market के अंदर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?
Share Market के अंदर सबसे सरल और सबसे कम Risk वाला तरीका Investment होता है परंतु इस तरीके के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा पैसों की आवश्यकता हो सकती है।
-
Share Market के अंदर कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
Share Market के अंदर बहुत ही कम समय में ज्यादा पैसे Trading के द्वारा कमाए जा सकते हैं आप Trading के द्वारा 1 दिन में ₹2,00,000 तक की भी कमाई कर सकते हैं और इससे ज्यादा भी।
यह भी देखें :-
- ट्रेडिंग क्या है, ट्रेडिंग के प्रकार और Trading Se Paise Kaise Kamaye
- Samsung Galaxy S23 सीरीज़: क्या हैं नए फीचर्स और खासियत, जाने पूरी जानकारी
- क्रिकेटर शुभमन गिल का जीवन परिचय
- Ishan Kishan Biography in Hindi
- जब वसीम अकरम को मारने ड्रेसिंग रूम में घुस गए थे विवियन रिचर्ड्स, पाकिस्तानी गेंदबाज ने ऐसे बचाई अपनी जान
- दुनिया को साइबर वॉर का खतरा
- GOOGLE के डेटा सेंटर्स ने बढ़ाई चिंता, करोड़ो लीटर पी गए ‘पानी’
निष्कर्ष
यहां इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके साथ Share Market Kya Hai, Share Market Ke Prakar, और Share Market Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी दी है आशा करते हैं आपको जानकारी अच्छी लगी होगी और आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे।