Share Market Basic Knowledge In Hindi : दोस्तों आज के समय में आपको शेयर मार्केट का शब्द लोगों के द्वारा सुनने को मिल रहा होगा इसका मुख्य कारण यह है कि लोग पहले के मुकाबले अब शेयर मार्केट में अधिक रूचि दिखाने लगे हैं।
आपने लोगों को शेयर मार्केट के बारे में अलग-अलग विचार देते हुए देखा होगा कुछ लोगों का कहना है कि शेयर मार्केट के द्वारा अच्छा पैसा कमाया जा सकता है जबकि कुछ लोग इसके विपरीत कहते हैं।
शेयर मार्केट के लिए लोगों की अलग-अलग राय को सुनकर यदि आप भी यह फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि शेयर मार्केट आखिर है क्या तो आज हम आपकी इस परेशानी को दूर करने वाले हैं।
आज हम आपको शेयर मार्केट से जुड़ी सभी बेसिक जानकारी के साथ-साथ ऐसी भी जानकारी देंगे जो आपके लिए बहुत ज्यादा आवश्यक है जैसे कि शेयर बाजार का काम कैसे सीखे, शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए। आपको शेयर मार्केट से जुड़ी सभी बेसिक जानकारी प्राप्त करने के लिए लिए बस हमारे साथ शुरू से लेकर अंत तक बने रहना है।
शेयर मार्केट क्या है
शेयर मार्केट से जुड़े कुछ शब्दों को जानने से पहले आपको यह जानना ज्यादा जरूरी है कि आखिर शेयर मार्केट होती क्या है और यह किस प्रकार कार्य करती है।
शेयर मार्केट को यदि आसान शब्दों में समझाया जाए तो इसको एक उदाहरण के द्वारा आपको बताने का प्रयास करते हैं यदि आप किसी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस कंपनी के शेयर खरीदने होते हैं।
उदाहरण के तौर पर यदि आप Kotak Bank के शेयर खरीद लेते हैं तो इसका मतलब यह हुआ कि आपने कोटक बैंक के अंदर अपनी हिस्सेदारी की है।
अब यदि भविष्य में कोटक बैंक को Profit होता है तो आपके द्वारा खरीदे गए शेयर में बढ़ोतरी होगी और यदि किसी कारणवश कोटक बैंक को Loss होता है तो आपको भी Loss का सामना करना पड़ेगा।
इसी आधार पर पूरी शेयर मार्केट कार्य करती है और आपको Profit या Loss निकाल कर देती है अब आप समझ गए होंगे कि शेयर मार्केट क्या है और किस प्रकार कार्य करती है।
Share Market Basic Knowledge In Hindi (शेयर मार्केट से जुड़ी कुछ सामान्य जानकारी)
अब आपने शेयर मार्केट क्या है इसके बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अपने साथ ही साथ शेयर मार्केट की कुछ शब्दों को भी सुना होगा जैसे NSE, BSE, Trading, Intraday, Nifty, Bank Nifty, Etc।
यह सभी शब्द Commen रूप से शेयर मार्केट के अंदर बोले जाते हैं और आपको इनके बारे में शायद जानकारी ना हो हम आपको इन सभी शब्दों का अर्थ विस्तार पूर्वक बताएंगे क्योंकि यह शेयर मार्केट का आधार है।
1. NSE
आपको शेयर मार्केट के अंदर यह शब्द सुनने को जरूर मिला होगा यह आपको तब देखने को मिलता है जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदने को जाते हैं।
यहां पर NSE का मतलब National Stock Exchange होता है यदि आप कोई भी शेयर NSE को Select करने के बाद खरीदते हैं तो बेचते Time भी NSE को ही Select करना होगा।
NSE की स्थापना 1992 में हुई थी तथा इसके अंदर 1600 से अधिक कंपनियां शामिल हैं, यदि किसी कंपनी को शेयर मार्केट के अंदर आना होता है तो उसके लिए उसको NSE में Registration कराना अनिवार्य है।
जब तक कंपनी NSE के द्वारा Registered नहीं कर दी जाएगी तब तक वह शेयर मार्केट के अंदर नहीं आ सकती और आप उस कंपनी के शेयर नहीं खरीद सकते।
2. BSE
जिस प्रकार से NSE कार्य करता है ठीक वही प्रकार से BSE कार्य करता है BSE का पुरा नाम Bombay Stock Exchange है और इसकी स्थापना 1875 में हुई थी वर्तमान में इसके अंदर 5500 से अधिक कंपनियां शामिल हैं।
कंपनियां शेयर मार्केट के अंदर लोगों का पैसा निवेश कराने के लिए NSE या BSE अथवा दोनों में अपने आपको Registered कराना होता है।
जब तक कोई कंपनी NSE या BSE के द्वारा अपने आपको Registered नहीं कराती है तो वह कंपनी लोगों के द्वारा अपनी कंपनी में पैसा निवेश नहीं करा सकती।
अब आप समझ गए होंगे की NSE और BSE क्या है और यह दोनों किस प्रकार से शेयर मार्केट के अंदर कार्य करते हैं।
3. Share खरीदना
अब अपने लोगों के द्वारा यह सुना होगा कि मैंने उस कंपनी के शेयर खरीद ली है या मैंने उस कंपनी के शेयर बेच दिए इस प्रकार की बातें अक्सर आपको सुनने को मिलती होंगी।
आखिर यह शेयर खरीदना या शेयर बेचना क्या होता है और हम किस प्रकार शेयर को खरीद सकते हैं या बेच सकते हैं इसके बारे में आपको बेसिक जानकारी देने वाले हैं।
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीद लेते हैं तो उस कंपनी के अंदर आपकी उतने ही रूपए की हिस्सेदारी हो जाती है।
उदाहरण के लिए यदि आपने Airtel के ₹1000 के शेयर खरीद लिए हैं तो आपको एयरटेल कंपनी के अंदर ₹1000 की हिस्सेदारी हो गई है।
आप किसी भी कंपनी के शेयर दो प्रकार से ख़रीद सकते हैं पहले प्रकार में आप कंपनी के शेयर खरीदने के बाद अपनी इच्छा के अनुसार कभी भी बेच सकते हैं इसकी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं होती, इस प्रकार को Delivery या Investment के नाम से जाना जाता है।
दूसरे प्रकार में आप कंपनी के शेयर जिस दिन खरीदते हैं उसकी यह Condition होती है कि आपको वह Share उस दिन ही बेचने होते हैं चाहे आपको Profit हो या Loss इसके बारे में संपूर्ण जानकारी हम आपको नीचे देंगे।
4. Intraday
यह Share Buy ओर Sell करने का एक ऐसा विकल्प है जिसमें आपको एक Condition को Follow करना अनिवार्य होता है। यदि आप किसी कंपनी के शेयर को Intraday में खरीदते हैं तो उस Share को आपको उस दिन ही मार्केट बंद होने से पहले बेचना होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शेयर मार्केट शनिवार और रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन सुबह 9:15 बजे से लेकर शाम 3:30 बजे तक चलती है।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि यदि हमें अपने शेयर को उस दिन ही बेचना है तो Intraday में खरीदने का फायदा क्या है तो आपको बता दें कि यदि आप किसी भी कंपनी का शेयर Intraday के अंदर खरीदते हैं तो आपको उस शेयर का चार्ज कम देना होगा।
उदाहरण के लिए यदि किसी कंपनी के एक शेयर की कीमत ₹2600 है और आप उस शेयर को Intraday के अंदर खरीदते हैं तो वह Share आपको मात्र ₹500 के आसपास मिल जाता है यह फायदा होता है Intraday के अंदर शेयर खरीदने का।
अब आप आसानी से समझ गए होंगे की Intraday क्या होता है और Intraday में Share को खरीदने के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है।
4. Trading
शेयर मार्केट का Trading शब्द बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है लोग इस शब्द को सुनते तो बहुत हैं परंतु उसके बारे में जानकारी बहुत ही कम लोगों को होती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Trading, Investment से बिल्कुल अलग होती है और यह शेयर मार्केट के अंदर सबसे ज्यादा Risky मानी जाती है क्योंकि इसके द्वारा एक दिन में ₹1,00,000 कमाए जा सकते हैं तो गवाए भी जा सकते हैं।
यदि आपको इसके बारे में बेसिक जानकारी दी जाए तो हम कह सकते हैं कि इसके अंदर आपको यह अनुमान लगाना होता है कि अब Current Price से मार्केट ऊपर जाएगी या नीचे की तरफ।
यदि आपने अपनी जानकारी के अनुसार यह पता लगाया है की मार्केट यहां से ऊपर की तरफ जाएगी तो आपको Call Option खरीदना होता है इसमें आपको प्रॉफिट होता है।
यदि आपने अपनी रिसर्च के अनुसार यह जानकारी प्राप्त की है की मार्केट अपने वर्तमान Price से नीचे की तरफ जाएगी तो आपको पुट Option खरीदना होता है इसमें आपको प्रॉफिट होगा।
शेयर मार्केट के अंदर Trading हमेशा Bank Nifty और Nifty के अंदर की जाती है और आप ट्रेडिंग में हमेशा तभी पैसा निवेश करें जब आपको उसकी संपूर्ण जानकारी हो जाए।
5. Nifty
अब आपको शेयर मार्केट का एक और शब्द बहुत ज्यादा परेशान करता होगा जिसका नाम है Nifty यह शब्द आपने इतनी बार सुना होगा कि शायद आपको खुद अंदाजा नहीं होगा।
आपको अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसके बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी बहुत ही सरल भाषा में देने वाले हैं Nifty, NSE और BSE का एक इंडिकेटर होता है।
Nifty के अंदर भारत की 50 कंपनियां शामिल होती हैं और यह उन कंपनी का Profit और Loss का Analysis करके आपको एक अनुमान देता है कि आज भारत की मार्केट Profit में जा रही है या Loss में।
बस इतना ही कार्य होता है शेयर मार्केट के अंदर Nifty का, Nifty की आवश्यकता आपको Trading के दौरान पड़ती है और यदि आप निफ्टी के अंदर Trading करते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 50 शेयर खरीदने होते हैं।
6. Bank Nifty
जिस प्रकार से शेयर मार्केट के अंदर निफ्टी कार्य करता है ठीक बिल्कुल वैसे ही Bank Nifty का कार्य होता है परंतु इसमें केवल अंतर यह होता है कि बैंक निफ्टी के अंदर केवल भारत की बैंक कंपनियां शामिल होती है।
Bank Nifty भारत के सभी महत्वपूर्ण बैंकों के Profit और Loss का Analysis करके आपके सामने यह प्रस्तुत करता है कि आज भारत की मार्केट में बैंकों को Overall Profit हुआ है या Loss।
आपको Bank Nifty की आवश्यकता भी Trading के दौरान होती है यदि आप बैंक निफ़्टी के अंदर Trading करते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 25 शेयर खरीदने होते हैं।
अब आप समझ गए होंगे की Bank Nifty क्या है और यह किस प्रकार से शेयर मार्केट के अंदर अपनी भूमिका निभाता है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
शेयर बाजार का काम कैसे सीखे?
शेयर बाजार सीखने के लिए आप सलाहकार की मदद ले सकते हैं, ऑनलाइन कोर्स ले सकते हैं, शेयर मार्केट से जुड़ी किताबें पढ़ सकते हैं, सफल निवेशकों को फॉलो कर सकते हैं, ट्रेडिंग का अभ्यास कर सकते हैं और बाजार का विशेषण करके शेयर बाजार सीख सकते हैं।
-
शेयर मार्केट चार्ट कैसे समझें?
शेयर मार्केट के चार्ट को समझने के लिए सबसे पहले आपको स्टॉक सिंबल, एक्सचेंज चार्ट अवधि, वॉल्यूम, डेडलाइंस, इंडिकेटर, स्टॉक मूवमेंट, प्राइस मूवमेंट और ट्रेंड को भलीभांति समझना होगा। उसके बाद आप बहुत आसानी से शेयर मार्केट से संबंधित चार्ट समझ जाएंगे।
-
शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?
शेयर खरीदने से पहले संबंधित कंपनी का बिजनेस मॉडल देखें, कंपनी पर कर्ज नहीं होना चाहिए, बैलेंस शीट और वित्तीय स्थिति पर नजर डालें, कंपनी की उम्र के बारे में पता करें, कंपनी के वित्तीय रेश्यो को जरूर चेक करें, और कंपनी के मैनेजमेंट पर भी विशेष रुप से ध्यान दें।
यह भी देखें :-
- स्टॉक मार्केट का बिज़नेस कैसे करें
- Canara Bank Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
- म्यूच्यूअल फण्ड क्या है, म्यूच्यूअल फण्ड के प्रकार और Mutual Fund Se Paise Kaise Kamaye (2023)
- ट्रेडिंग क्या है, ट्रेडिंग के प्रकार और Trading Se Paise Kaise Kamaye
- शेयर मार्केट क्या है, शेयर मार्केट के प्रकार और Share Market Se Paise Kaise Kamaye
- Samsung Galaxy S23 सीरीज़: क्या हैं नए फीचर्स और खासियत, जाने पूरी जानकारी
- क्रिकेटर शुभमन गिल का जीवन परिचय
- Ishan Kishan Biography in Hindi
- जब वसीम अकरम को मारने ड्रेसिंग रूम में घुस गए थे विवियन रिचर्ड्स, पाकिस्तानी गेंदबाज ने ऐसे बचाई अपनी जान
- दुनिया को साइबर वॉर का खतरा
निष्कर्ष
Share Market Basic Knowledge In Hindi, के इस लेख के द्वारा आज हमने आपको शेयर बाजार से जुड़ी कुछ आधारभूत बातों के बारे में बताया है अगर आप शेयर बाजार में नए हैं तो यह पोस्ट आपके काफी उपयोगी हो सकती है।
3 comments
क्या मैं शेयर मार्केट में 500 रुपए से निवेश शुरू कर सकती हूं। क्या मुझे आपका नंबर मिल सकता है।
मुझे शेयर मार्केट के बारे में पूछना है।
ha ji. to know more please share your contact details on my email info@softindigo.com
Bahut achchi janakari di aapne. In chhoti chhoti chijo ko aapne vistar poorvak samjhaya hai. Dhanyawad