इन दिनों भारत की राजनीति में लाल डायरी की चर्चा ज्यादा है. बीजेपी ही नहीं कांग्रेस ने भी लाल डायरी को मुद्दा बना लिया है. दरअसल अपनी ही सरकार को विधानसभा में घेरने वाले राजेन्द्र गुढ़ा पार्टी से बर्खास्त हैं। लेकिन इन दिनों वह एक लाल डायरी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। उनका दावा था कि इस लाल डायरी में कांग्रेस के काफी सारे राज छिपे हुए हैं। वह इस डायरी को लेकर बीते सोमवार को विधानसभा भी पहुंचे। लेकिन वहां पर वह डायरी नहीं पेश कर पाए क्योंकि खीचतान की वजह से लाल डायरी पहुंच हीं नहीं पाई। इसके चलते उन्होंने आरोप लगाया कि डायरी का एक हिस्सा कांग्रेस ने छीन लिया है। बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान गुढ़ा ने दावा किया कि अगर डायरी के पन्नों की जांच हो गई तो कांग्रेस के कई नेताओं को जेल हो जाएगी। वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान पहुंचे। यहां उन्होंने भी लाल डायरी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लूट की दुकान का ताजा प्रोडक्ट है लाल डायरी। लाल डायरी इस चुनाव में पूरी कांग्रेस का डिब्बा गोल कर देगी। इन लोगों ने सरकार का हर दिन आपसी खींचतान में बर्बाद किया है।
विधानसभा से खींचकर बाहर निकाला: गुढ़ा
गुढ़ा ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस के सारे नेता दोषी हैं। इन सबका नार्को टेस्ट कराया जाए। अजमेर सेक्स कांड में इन सबका हाथ है। अगर महिलाओं के साथ बदसलूकी की कोई डिग्री होती तो कांग्रेसियों को PHD की डिग्री मिल जाती। उन्होंने आरोप लगाया कि मुझ पर हमला किया गया है। मुझे लात और मुक्का मारा गया। कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा से खींचकर मुझे बाहर निकाल दिया था। इतना ही नहीं अध्यक्ष ने तो मुझे बोलने तक से रोक दिया। साथ ही कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगे कि मैं भाजपा के साथ हूं। मैं जानना चाहता हूं कि मेरी गलती क्या है।
कांग्रेस मंत्री बोले- गुढ़ा मनगढ़ंत कहानियां बना रहे
राजस्थान सरकार में कई मंत्रियों ने कहा कि गुढ़ा मनगढ़ंत कहानियां बना रहे हैं। अगर लाल डायरी है तो वे लाएं। ये सब रचा गया है। जिससे राजस्थान सरकार और अशोक गहलोत को बदनाम किया जा सके। वे विरोधियों के हाथों खेले जा रहे हैं। भाजपा झूठी राजनीति करती है। उनके पास अपने मुद्दे और मांगें नहीं हैं। पिछले साढ़े चार साल में भाजपा राजस्थान में विपक्ष के तौर पर कोई प्रभाव नहीं डाल पाई है।
मोदी बोले- डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोडक्ट है। राजस्थान की लाल डायरी, कहते हैं इस लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे लोग निपट जाएंगे। कांग्रेस के तो बड़े से बड़े नेताओं के लाल डायरी सुनते ही होश उड़ रहे हैं।
PM को लाल डायरी नहीं, लाल टमाटर पर बात करनी चाहिए
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी PM मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को लाल डायरी की बजाय लाल टमाटर और लाल सिलेंडर पर बात करनी चाहिए। यहां पर लाल डायरी जैसा कुछ भी नहीं है। उन्हें आने वाले समय में उनको लाल डायरी दिखा दी जाएगी।