हर युवा का iPhone चलाने और उसे खरीदने का सपना होता है. वो iPhone, जिसकी दीवानगी आजकल हर स्मार्टफोन लवर्स के सर चढ़कर बोलती है. वर्तमान में शायद ही कोई ऐसा होगा, जो iPhone के बारे में न जानता हो. यह आईफोन Apple कंपनी का स्मार्ट फोन है जो अपने आप में बहुत सारी खूबियां समेटे हुए है. लेकिन इसकी कीमत सातवें आसमान पर होती हैं, जिसकी वजह से लोग इसे खरीदने के लिए सोचते हैं और इसे चलाने के सपने देखते हैं. क्योंकि इसकी परफोर्मेंस दूसरे Android मोबाइल फोन से काफी अलग है. लेकिन अब इसी आईफोन को वनप्लस ने टक्कर देने की ठान ली है. दरअसल, कंपनी ने एक ही दिन में ग्राहकों के लिए अलग-अलग कैटेगरी के नए डिवाइस लॉन्च किए हैं. तो चलिए जानते हैं कि ओप्पो ने कौन-कौनसे डिवाइस लॉन्च किए हैं और वो किस तरह स्मार्टफोन के राजा यानि आईफोन को टक्कर देते हैं. आइए जानते हैं.
वनप्लस ने 5 नए डिवाइस किए लॉन्च
चीन की कंपनी यानि वनप्लस ने 7 फरवरी को भारत में क्लाउड 11 इवेंट के दौरन 5 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए है. जिसमें OnePlus 11 5G, OnePlus Pad, OnePlus 11R 5G, OnePlus TV और OnePlus Earbuds शामिल है. कहा जा रहा है कि OnePlus 11 को आठवीं जेनरेशन के स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ उतारा गया है. जो आईफोन को कड़ी टक्कर देगा. इसे स्पीड में सबका बाप बताया जा रहा है. वहीं OnePlus Pad भी चर्चा में है.
क्या है OnePlus 11 5G की खासियत?
वनप्लस 11 5G में AI RAM एलोकेशन दिया गया है. जिसकी हेल्प से ऐप्स के बीच में स्विच करना आसान होता है. साथ ही बैकग्राउंड ऐप्स को तत्काल Restart करने में हेल्प मिलेगी. इसके अलावा इस फोन में एक साथ 44 ऐप्स चला सकते हैं. इस फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ ये 56,999 रुपये में आएगा. वहीं 16 जीबी रैम और 256 जीबी मेमोरी के साथ ये 61,999 रुपये में मिलेगा. कंपनी ने इस फोन को सुपरफास्ट फोन के तौर पर डेवलप किया है. इस फोन में 100W SUPER VOOC चार्ज सपोर्ट मिलेगा. इसमें 5000 MAH की बैटरी है जो बस 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी. क्योंकि ये 800 से 1600 चार्जिंग साइकिल पूरी करने के बाद फास्ट चार्ज होती है. इसमें डुअल वाई-फाई एसीलरेशन और डुअल बैंड राउटर भी दिया गया है. इसके अलावा इस फोन में खास है इसका कैमरा, जो कंपनी की तीसरी पीढ़ी का Hasselblad Camera सेटअप है.
OnePlus Pad देता है आईफोन पेड को टक्कर
वनप्लस के नए स्मार्ट प्रोडक्ट्स में से एक OnePlus Pad ने पूरे टेक जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कंपनी ने इस डिवाइस को पहली बार मैदान में उतारा है. शानदार डिजाईन, एडवांस फीचर्स और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के दम पर इस पैड ने सीधे Apple iPad को चुनौती दे डाली है. इसमें 5G सेल्यूलर शेयरिंग दी गई है. इसमें 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 9510 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. स्टैंडबाय पर यह एक महीने की बैटरी लाइफ देती है. यानि अब OnePlus Pad आइफोन के iPad को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
Oneplus 11R 5G में हैं तगड़े फीचर्स
ओप्पो के स्मार्ट फोन Oneplus 11R 5G में तगड़े फीचर्स मिल रहे हैं. इस लेटेस्ट वनप्लस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स लॉन्च हुए हैं बेस और टॉप. पहले वेरिएंट यानि बेस में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 39 हजार 999 रुपये है. वहीं, टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसमें 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज है और इस मॉडल का दाम 44 हजार 999 रुपये है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया गया है. रियर कैमरा 30fps पर 4K शेक-फ्री वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं है, शेक-फ्री इसीलिए क्योंकि इस डिवाइस में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन और ऑप्टिकल इमेजन स्टैबलाइजेशन सपोर्ट मिलेगा. फोन में वाई-फाई, 5जी, जीपीएस और 4जी सपोर्ट भी मिलेगा.
OnePlus TV के कम दाम ने खींचा ध्यान
वर्तमान में घर में एक Smart TV ना हो तो सूना-सूना लगता है. लोगों का मानना है कि घर की रौनक में टीवी का रोल भी रहता है. हालांकि, कुछ लोग स्मार्ट टीवी के दाम सुनकर अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब वनप्लस उनके सपने पूरा कराएगा. कंपनी ने Oneplus टीवी को लॉन्च किया. जिसकी क्वालिटी और कम दाम दोनों ही आपका ध्यान खींच सकते है. और आप उसे लेने को मजबूर हो सकते हैं. इस टीवी में 43 इंच की स्क्रीन के साथ 4K Ultra HD डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. इसमें 3 HDMI पोर्ट्स हैं. साथ ही 2 USB पोर्ट्स हैं. इसमें 24W का साउंड आउटपुट दिया गया है. यह टीवी नेटफिलिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, सोनी लिव, हंगामा सहित कई सारे एप्स के साथ आता है. इसका डिजाइन बेजल-लेस है.
ANC सपोर्ट के साथ मिलेगा OnePlus Buds Pro 2
OnePlus ने अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो TWS ईयरफोन्स OnePlus Buds Pro 2 को मार्केट में उतारा है. जिसकी बैटरी 39 घंटे तक काम करती है. कंपनी ने इसमें ‘मेलोडी बूस्ट’ डुअल ड्राइवर्स का भी इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें इसमें ANC का भी सपोर्ट दिया गया है, जो 48dB एक्सटर्नल नॉइज को ब्लॉक कर सकता है. इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है. इससे यूजर्स एम्बियंट साउंड को सुन सकते हैं. हर ईयरबड को लेकर कहा गया है कि बैटरी लाइफ 9 घंटे की है. ऐसे में अब देखना होगा कि वनप्लस ब्रैंड के ये 5 नए प्रोडक्ट्स क्या एप्पल आईफोन और कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स को टक्कर दे पाएंगे या नहीं. क्योंकि अब Apple कंपनी चुप नहीं बैठेगी. Apple भी वनप्लस को टक्कर देने के लिए अपनी नई iPhone 15 Series को कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है. अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कंपनी अपनी आईफोन 15 सीरीज के अंतर्गत कौन-कौन से नए मॉडल्स को उतारेगी और इन नए मॉडल्स को किन फीचर्स के साथ उतारा जाएगा.