OnePlus 11 – वनप्लस की सबसे प्रीमियम स्मार्टफ़ोन लेने से पहले यह जरुर देख ले ? क्यों होने वाले OnePlus10 Pro से कम दाम 2023 का सबसे बेस्ट एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन Best Android Smartphones of 2023
OnePlus ने 2023 में अपना नया सिरीज़ लांच चीन में कर दिया हैं वनप्लस 11 (OnePlus 11) और वनप्लस 11 प्रो ( OnePlus11 Pro).
इस फ़ोन में प्रीमियम क्वालिटी के साथ (100W) फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है
वन प्लस 11 रिव्यु (onePlus11 Review) :-
इस स्मार्ट फ़ोन बॉक्स के अन्दर आपको फ़ोन( Phone),फ़ोन कवर ( Phone Cover)काफी प्रीमियम क्वालिटी का और 100w का फास्टिंग चार्जर ,चार्जिंग केवल, सिम कार्ड टूल (Sim Card Tool), और यूजर गाइड मैन्युअल बुक (User Guide Manual Book) जो फ़ोन को केसे यूज़ करना है उसके बारे मैं बताता हूँ..
वन प्लस डिजाईन (OnePlus11 Design) :-
वन प्लस 11 फ़ोन मैं आपको पीछे की तरफ बेक ग्लास दिया गया हैं साइड में फ्रेम जोकि एल्मुनियम मेटल का है..
इस फ़ोन की वजन की बात करे तो 205 ग्राम है इसकी मोटाई 8.53 है फ़ोन की ऊपर की तरफ साउंड को क्लियर करने के लिए माइक्रोफोन भी दिया गया हैं..
निचे की तरफ सिम कार्ड ट्रे ड्यूल नेनो सिम कार्ड स्लॉट(दो सिम कार्ड का यूज़ कर सकते है) , माइक्रो फ़ोन और चार्जिंग पोर्ट और फ़ोन इसपीकर इस मैं मेमोर्रीकार्ड आप नही लगा सकते है फ़ोन के दाये साईड मैं वॉल्यूम बटन व पॉवर बटन..
वन प्लस 11 डिस्प्ले ( Oneplus11 Display):-
OnePlus मे आपको 6.7 इंच का 2K+ AMOLED LTPO Display देखने को मिलता है
120Hz का रिफ्रेश रेट जो फ़ोन स्मूथली चलता हैं
फ़ोन मे गोरिल्ला ग्लास 7 का प्रोटेक्सन जो फ़ोन को टूटने से बचाता है
1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस और नोरमल ब्राइट नेट्स 800 के साथ HDR10+ डिस्प्ले ( Dolby Vision) काफी बेस्ट क्वालिटी का विडियो दिखता है
वन प्लस 11स्पेसिफिकेसंस (OnePlus 11 specification):-
वनप्लस भारत मैं लंच की और और कितने कीमत मैं मिलने वाला है (OnePlus is going to launch in India and at what price):-
भारत मैं 7 फरवरी को और इसकी कीमत की बात करे तो इसकी शुरवाती कीमत 54,999 रहने वाला है वही 16 GB-256GB का 66,999 कीमत रहने वाला है
वनप्लस 11 बेसिक डिटेल् ( OnePlus 11 Basic Detail) :-
डिस्प्ले-6.67 इंच
प्रोसेसर-Qualcomm snapdragon 8 th gen 2
रेम -16 महतम
स्टोरेज-512 महतम
केमरा -50 MP बेक आगे 16 MP
बेटरी-5000 mAh
चार्जर-100W
निष्कर्ष:-
वन प्लस 11 लेने के बारे मैं आप सोच रहे है तो मैं आपको यह बताता दू की जो केमरा और डिस्प्ले बेस्ट के साथ आपको अच्छी बैटरी और फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया जो इस कीमत पर आपके लिए बेस्ट है परन्तु यह अभी इंडिया मैं लाँच नही हुवा है |
इस फ़ोन का तीन वेरयंट है
(12GB रेम 256 स्टोरेज )
(16GBरेम 256 स्टोरेज )
(16GBरेम 512 स्टोरेज )
Oneplus 11 में Qualcomm Snapdragon 8th Gen 2 प्रोसेसर और LPDDR5X REM Type, UFS4.0 स्टोरेज मिलता हैं
स्टीरियो इसपीकर जो बेस्ट साउंड क्वालिटी देता है Oxgen 13 ( एंड्राइड 13 ) पर आत्ता हैं इसमें सभी प्रकार का सेंसियर देखने को मिलता है डिस्प्ले के निचे साइड में फिंगरपिरिंट लॉक , अनलॉक सिस्टम और फेस लॉक भी –
बैटरी:-5000 mAh के साथ 100 W का चार्जर जो फ़ोन को 20 मैं फुल चार्ज कर देता है
केमरा:- केमरा की बात करे तो HEISS कंपनी ने बनायीं है
पीछे का केमरा 50MP+48MP+32MP देखने को मिलता हैं इसमे आप 8k-24fps और 4k-60fps पर विडियो सूट कर सकते हैं
आगे का सेल्फी केमरा 16MP का हैं 1080p-30fps पर विडियो बना सकते है
कनेक्टिविटी:- 5G, वायफाय 6, ड्यूल बैंड वायफाय और ड्यूल 4G वोल्टे , 5.3 ब्लूटूथ NFC
Image courtesy: GSMarena.com
1 comment
OnePlus 11 is best smartphone