Nuh Violence: हरियाणा के नूंह (Nuh) और मेवात में हुई संप्रदायिक हिंसा को लेकर पूरे देश में नफरत की आग भड़क गई है. हरियाणा, दिल्ली और नोएडा समेत कई शहरों में विहिप और बजरंग दल ने विरोध-प्रदर्शन और रैलियां निकाली. भीड़ ने दर्जनों वाहनों में आग लगा दी. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 होमगार्ड भी शामिल हैं. इस हिंसा ने पूरे देश में अशांति फैला दी. वहीं, हरियाणा में तो इंटरनेट सेवा तक बंद कर दी गई थी. इस हिंसा को भड़काने वालों में अब तक 176 को गिरफ्तार कर लिया है और 90 संदिग्ध भी पुलिस की हिरासत में हैं. जिन्हें पुलिस रिमांड पर रखा गया है. फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती है. लेकिन, गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में हिंसा की छिटपुट घटनाएं जारी हैं. बताया जा रहा है कि नूंह और मेवात में साइबर गिरोह ने हिंसा फैलाने का काम किया हैं.
इस हिंसा से फैली नफरत की आग की तपन अब विदेशों तक भी पहुंच गई है. नुंह (Nuh) हिंसा पर अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट का बयान आया है. स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा कि हमेशा की तरह अमेरिका शांति की अपील करता है और दोनों पक्षों से हिंसात्मक कार्य ना करने की अपील करता है.
नूंह (Nuh) से शुरू हुई हिंसा गुरुग्राम तक पहुंची
नूंह (Nuh) में 31 जुलाई को हिंदु संगठनों द्वारा निकाली गई जलाभिषेक यात्रा पर हमले और इसके बाद फैली हिंसा की आग से दक्षिण हरियाणा उबर नहीं पा रहा है. मेवात-नूंह में शुरू हुई हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई थी. भीड़ ने यहां मस्जिद पर हमला करके मौलवी की हत्या कर दी. साथ ही दुकानों को आग के हवाले कर दिया था. इस हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियों को तैनात किया गया था. पुलिस बल तैनात करने के साथ-साथ नूंह (Nuh), पलवल, मानेसर, सोहाना और पटौदी में इंटरनेट सेवा भी ठप कर दी गई थी.
फिलहाल अब स्थिति काबू में बताई जा रही है. आरएएफने कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला. वहीं, हिंसा के विरोध में विहिप और बजरंगदल ने देशव्यापी प्रदर्शन बुलाया था. जिसका असर जम्मू, नोएडा और यूपी समेत कई शहरों में देखने को मिला था. यूपी के 11 जिलों मे अलर्ट जारी है. राजस्थान मे भरतपुर और अलवर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
Nuh में घर पर अदा की जाएगी जुमे की नामाज
जिले के डिप्टी कमीश्नर प्रशांत पंवार और SP वरुण सिंगला ने उलेमाओं से जिले में शांति के लिए सहयोग की अपील की है. उन्होंने उलेमाओं से जुमे की नमाज घर पर अदा करने की मांग की है. उनका कहना है कि जिस तरह कोरोना काल में उलेमाओं ने सहयोग किया, उसी तरह अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित करें।
हिंसा फैलाने वाले लोगों ने गोविंदा का ट्विटर अकाउंट किया हैक
एक्टर गोविंदा का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था और उनके सोशल मीडिया अकाउंट से नूंह (Nuh Violence) हिंसा के संबंध में कई ट्वीट किए गए थे, जिसके बाद बवाल मच गया था. हालांकि, कुछ घंटों बाद उन पोस्ट को डिलीट कर दिय गया. गोविंदा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी. उन्होंनेकहा, ”मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है, इसलिए कृपया हरियाणा वाले ट्वीट का श्रेय मुझे न दें। मैंने इसे पोस्ट नहीं किया है।” हालांकि, अब हटाए गए ट्वीट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। “हम क्या करने आये हैं? शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो खुद को हिंदू कहते हैं और ऐसी हरकतें करते हैं।’ अमन और शांति बनायें. हम लोकतंत्र है, निरंकुशता नहीं,” अब हटाए गए ट्वीट में लिखा है।
https://www.instagram.com/reel/CveNX4RBdnt/?utm_source=ig_embed&ig_rid=37faab68-bf8f-467c-a621-422d958fc0ec