एलन मस्क के माइंड में अभी क्या चल रहा है, इसे समझ पाना थोड़ा मुश्किल है. वे आए दिन कुछ ना कुछ बड़ा अनाउंसमेंट करते हैं और लोगों को चौका देते है. हाल ही में एलन ने अपने सोशल मीडिया एप्लीकेशन ट्विटर (Twitter) का लोगो और URL बदल दिया था और अब उन्होंने लोगों को रोजगार देने की ठान ली है. इसलिए उन्होंने ट्विटर (Twitter) कंटेंट क्रिएटर्स के लिए Monetization Feature पेश कर दिया है. इसके जरिए ट्विटर (Twitter) यूजर अपने फोटो और वीडियो को पोस्ट करते हैं तो उससे अच्छी मोटी कमाई कर सकेंगे. इसके अलावा, अगर यूजर के ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर 500 फॉलोअर भी होंगे तो यह मॉनिटाइजेशन के लिए करने के बाद मोटी कमाई के लिए काफी मददगार होगा। तो चलिए जानते हैं कि ट्विटर पर कैसे करें कमाई?
Twitter के जरिए ऐसे करें कमाई
सबसे अहम बात यह है कि ट्विटर (Twitter) सब्सक्रिप्शन के लिए सिर्फ वही लोग अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास ट्विटर (Twitter) ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन है. कम्पूयटर और लेपटॉप के लिए 900 रुपये का ट्विटर (Twitter) ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना होगा. वहीं मोबाइल के लिए 650 रुपये हर महीने देने होंगे. इसके अलावा ट्विटर (Twitter) पर 500 फॉलोअर होने पर मोनेटाइजेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इतना ही नहीं, 500 फॉलोअर के साथ ही पिछले 3 माह में कम से कम 15 मिलियन इंप्रेशन होने चाहिए. इसके बाद ही आप ट्विटर (Twitter) कंटेंट मोनेटाइजेशन प्रोग्रॉम से जुड़ सकते हैं. साथ ही 50 डॉलर यानि 4000 रुपये की कमाई कर पाएंगे. इसके लिए सबसे पहले ट्विटर (Twitter) अकाउंट सेटिंग में जाकर मोनेटाइजेशन ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद सब्सक्रिप्शन और ऐड Revenue शेयरिंग का ऑप्शन मिलेगा तो आपको दोनों पर क्लिक करना है. साथ ही बैंक डिटेल भरनी होगी. इसके बाद पोस्ट या वीडियो के साथ ऐड दिखेगा. इसी आधार पर यूजर्स को पैसे दिए जाएंगे.
Twitter की उड़ी चिड़िया, X इन
हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) में बड़ा बदलाव किया था. उन्होंने ट्विटर (Twitter) का लोगो बदल दिया. अब ट्विटर पर चिड़िया की जगह X साइन दिखने लगा है. वहीं यूआरएल भी twitter.com से बदलकर x.com हो गया है. एलन यही चेंजेस नहीं किए इससे पहले ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन लाना और व्यूज की लिमिट जारी करना, ये सब बदलाव किए हैं. जो काफी लोगों को चौंकाने वाले हैं. हालांकि एक्स के साथ एलन मस्क का एक खास नाता है, वो है उनके बेटे. जी हां, एलन मस्क के बेटे का नाम X Æ A-12 है. हालांकि, लोग इसे उनकी एक्स गर्लफ्रेंड से जोड़ रहे हैं, लेकिन इसकी Blogopedia पुष्टि नहीं करता. यह सिर्फ लोगों की बातें हैं.
मस्क क्यों कर रहे बदलाव?
एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर (Twitter) को खरीदा है और अभी ट्विटर को काफी नुकसान में है. जिसके चलते मस्क चाहते हैं ट्विटर से खासी कमाई हो. इसीलिए मस्क ट्विटर (Twitter) में ट्विटर का नाम और साइन दोनों को चेंज किया. मस्क ट्विटर (Twitter) को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं, जिसके चलते वे काफी एक्टिव रहते हैं. हालांकि अब उन्होंने अपने साथ-साथ बेरोजगारों की भी जेब भरने का उपाय निकाला है. अब देखना होगा कि मस्क का ये प्लान सक्सेस होता है या फिर नहीं।