आज के समय में अधिकतर युवाओं का ध्यान शेयर बाजार की तरफ आकर्षित है लोग अलग-अलग तरीकों से अपने हिसाब से शेयर मार्केट से पैसा कमाना पसंद करते हैं। कुछ लोग शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए निवेश करते हैं, कुछ लोग Trading करते हैं और वहीं कुछ Mutual Funds में Investment करते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए कुछ ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते है जो शेयर बाजार से जुड़ा हो।
अगर आप भी बिल्कुल इसी तरह सोच रहे हैं तो यह हम आपका स्वागत करते हैं क्योंकि इस लेख में हम आपके साथ Best Stock Market Business Ideas In Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा करेंगे।
अधिकतर लोगों का मानना है कि शेयर बाजार से जुड़ा कोई बिजनेस नहीं होता है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है शेयर बाजार से जुड़े कई प्रकार के बिजनेस मौजूद हैं जिन्हें आप आसानी से शुरू कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हम आपको Share Market Kya Hai, Share Market Business Ideas In Hindi, Stock Market Business Ideas In Hindi आदि के संबंध में जानकारी देंगे अगर आप शेयर बाजार से जुड़े बिजनेस जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़े।
Share Market Kya Hai(शेयर बाजार क्या होता है)
Stock Market एक ऐसा बाजार होता है जहां पर अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। इसे एक ऐसे स्थान के रूप में संदर्भित किया जाता है जहां पर बहुत से लोग बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं और साथ ही कुछ लोग अपने बहुत से पैसों का नुकसान भी करते हैं। आप जिस भी कंपनी के शेयर खरीदते हैं उसका मतलब है कि आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन गए हैं।
आप किसी कंपनी में जितने भी पैसा लगाते हैं उसी हिसाब से आप प्रतिशत के अनुसार उस कंपनी के मालिक के रूप में जाने जाते हैं। अगर भविष्य में कंपनी को फायदा या नुकसान होता है तो आपको आपके द्वारा लगाए हुए पैसों के अनुसार ही रिटर्न प्राप्त होता है। शेयर बाजार में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव होता रहता है इस वजह से तो यहां पैसा कमाने की जितनी अधिक संभावना होती है उतनी ही अधिक संभावना पैसा जाने की भी होती है।
Best Stock Market Business Ideas In Hindi
अगर आप शेयर बाजार के संबंध में बहुत अच्छी खासी जानकारी रखते हैं और आपको इस क्षेत्र में काफी अनुभव है तो आपको निश्चित तौर पर Stock Market Business शुरू करने चाहिए। महामारी के बाद से ऐसा देखा गया है कि शेयर बाजार से जुड़े बिजनेस बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं और इन्हें शुरू करने वाले लोगों को काफी अच्छा फायदा हुआ है।
ऐसा इसलिए हुआ है कि भारत में लोगों ने शेयर बाजार में काफी रुचि दिखाई है और यह लगातार बढ़ रही है तो अगर आप कोई शेयर बाजार से जुड़ा बिजनेस शुरू करते हैं तो उसमें भविष्य के काफी अवसर है। नीचे हमने उन सभी Business Ideas के बारे में बताया है जो शेयर बाजार से जुड़े हैं।
1. Sub Broker
कोरोना महामारी के बाद शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों की संख्या में काफी वृद्धि दर्ज की गई है और इसी वजह से लगातार Demat Account और Trading Account किए जा रहे हैं। पहले जो Broker, Demat Account के लिए अधिक Charge लेते थे वह सब अब Sub Broker बन चुके हैं।
वर्तमान समय में ऐसी बहुत सारे Broker हैं जो आपको Sub Broker बनने का मौका प्रदान कर रहे हैं आप शुल्क जमा करके GST Registration के बाद SEBI Registration Fee का भुगतान करने के बाद बहुत आसानी से Sub Broker बन सकते हैं। इसके लिए आपको शुरुआत में Office और Computer की जरूरत होगी जिसे आप आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जिनके पास खुद का Brokerage Firm बनाने की योग्यता नहीं होती या फिर उनके पास पैसा नहीं होता है ऐसे में आपके लिए उनका Sub Broker बनना काफी फायदेमंद हो सकता है।
2. Mutual Fund Distributor
इस समय लोग निवेश करने में बहुत अधिक रुचि दिखा रहे हैं तो इस हिसाब से शेयर बाजार से अच्छा पैसा कमाने के लिए Mutual Fund Distributor का Business Idea भी काफी अच्छा है और मुनाफे वाला भी है। Mutual Fund Distributor बनने के लिए आपको Institute Of Securities Market Or NSE Academy(NISM) से प्रमाणित प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा।
इसके साथ साथ जब आप NISM हो जाएंगे तो आपको Association Of Mutual Funds In India(AMFI) के साथ पंजीकरण कराने की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद आप सदस्य शुल्क का भुगतान करने के बाद जरूरी दस्तावेज देकर KYC पूरी कर सकते हैं। इतना करने के बाद आप Mutual Fund Distributor बन जाते हैं।
अब आपको ICICI AMC, HDFC AMC, AB AMC, Fidelity MF, Sundaram Clayton Mutual Fund के लिए अपने आप को नामांकित करना होगा। इस प्रकार आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
3. Share Market Course
अगर आप बहुत अच्छी तरह से शेयर बाजार के जानकार हैं तो आप इसके ऊपर एक Course बना सकते हैं और उसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं यह भी एक बेहतर Business Idea है। बहुत से लोग शेयर बाजार में कदम तो रखते हैं लेकिन उचित Guidance ना होने की वजह से वह शेयर बाजार से पैसा नहीं कमा पाते।
आप अपने पाठ्यक्रम के जरिए इस तरह के लोगों की मदद कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। अपने Course की Marketing के लिए आप Social Media, YouTube, Blog आदि की मदद ले सकते हैं।
4. Share Market Book
शेयर बाजार पर किताब लिखना भी एक अच्छा बिजनेस है आप शेयर बाजार से जुड़े ज्ञान को प्रयोग करते हुए एक ज्ञानवर्धक किताब तैयार कर सकते हैं। अगर आपको शेयर बाजार का ज्ञान नहीं है तो आप Stock Market Experts का Interview लेकर उनके आधार पर भी किताब लिख सकते हैं।
अनुभव लेखन कला आदि को इस्तेमाल करते हुए Book लिखने के बाद आप उसे उन लोगों तक पहुंचा सकते हैं जो शेयर बाजार से जुड़ी बुक पढ़ना पसंद करते हैं। आप चाहे तो Amazon, Flipkart आदि पर भी अपनी किताब को बेच कर पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस से आप जीवन भर पैसा कमा सकते हैं।
5. Research Analyst
Research Analyst बनना भी शेयर बाजार की दिशा में एक बेहतर और मुनाफे वाला बिजनेस विचार है लेकिन इसमें आपको किसी कंपनी के Database Tools को संभालने, कंपनी की Balance Sheet को समझने, Technical Analysis करने और Share को खरीदने और बेचने के संबंध में अधिक ज्ञान और कौशल की आवश्यकता पड़ेगी।
इन सबके अलावा Research Analyst के तौर पर आपके पास नैतिकता वाले Professional Person भी होने चाहिए इसमें आपको तभी Professional माना जाता है जब आपने Finance, Account, Business, Commerce, Economics आदि में कोई अच्छा सा Course किया है।
वही अगर आप Freelancer Research Analyst के तौर पर काम करना चाहते हैं तो आपको SEBI के पास अपना आवेदन जमा करने की जरूरत होगी इसके लिए कुल खर्चा ₹15000 का आता है।
6. Share Market Blog/YouTube
अगर आपको इस क्षेत्र में काम करने का अनुभव है तब आप एक Blog या YouTube Channel के जरिए अपने ज्ञान को लोगों के साथ साझा कर सकते हैं और पैसा बना सकते हैं। Blog और YouTube Channel एक तरह से बिजनेस ही होता है लेकिन यहां से पैसा कमाने में आपको समय लगता है।
अगर आप इस बारे में बहुत अच्छी तरह जानते हैं तो बहुत आसानी से Blog बना सकते हैं या YouTube Channel शुरू कर सकते हैं। उसके बाद आप अपने Blog/YouTube Channel को अलग अलग तरीके से Monetize करके पैसा कमा सकते हैं।
7. Invest Money In Stock
शेयर बाजार में Investment से भी बहुत अच्छा पैसा कमाया जाता है और यह किसी भी प्रकार के बिजनेस से कम नहीं है। इसमें आपको धैर्य रखना पड़ेगा, Compounding की ताकत को समझना पड़ेगा और समय के साथ अपने कौशल और ज्ञान को विकसित करना पड़ेगा।
आज के समय में निवेश करना बहुत आसान हो गया है आप अपने मोबाइल फोन में बहुत से Apps की मदद से अपनी Research के आधार पर किसी भी Stock में निवेश कर सकते हैं और फिर उसी आधार पर पैसा कमा सकते हैं।
8. Brokerage Firm
यह भी आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन और Profitable Businesses Idea जो Stock Market से संबंधित है। इसमें आप खुद की Brokerage Firm चला सकते हैं हालाकि इसके लिए आपको पहले इसे लांच करना होता है।
भारत में इस समय शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है अगर आप अभी इस समय Brokerage Firm शुरू करते हैं तो उसके सफल होने की संभावना अधिक है। लेकिन इसके लिए आपको रचनात्मक तरीके से Marketing करनी पड़ेगी।
आप चाहे तो अपना खुद का Trading App बना सकते हैं और उसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा कर और भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
9. Share Market Consulting Services
अगर आपकी Business Development के क्षेत्र में रुचि है तो शेयर बाजार से जुड़े बिजनेस के लिए आपके पास एक बहुत अच्छा अवसर है कि आप Brokerage Firm के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए Consulting Services सकते हैं।
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो हम आपको सुझाव देना चाहेंगे कि आप नए Brokerage Firm या शेयर बाजार से जुड़ा बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को अपना ग्राहक बनाएं।
अगर आपके द्वारा दी गई सलाह से वह सफल होते हैं तो वह आपके Regular Customer बन जाते हैं जो आपको जिंदगी भर पैसा कमा कर देंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
शेयर बाजार से जुड़ा कौन सा बिजनेस सबसे अच्छा है?
शेयर बाजार से जुडे बिजनेस के संबंध में लोगों की अलग-अलग राय और अलग-अलग रूचि होती है इस पोस्ट में हम ने जितने भी Business Ideas उसके बारे में बताया है वह सभी अच्छे हैं आप अपनी रूचि के अनुसार किसी को भी शुरू कर सकते हैं।
-
शेयर बाजार बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च आता है?
यह उस पर निर्भर करता है कि आप शेयर बाजार से जुड़ा कौन सा बिजनेस करना चाहते हैं। अगर आप एक Firm खोलना चाहते हैं तो निश्चित रूप से आपको ज्यादा खर्चा आएगा वही शेयर बाजार के ऊपर किताब लिखने में आपको बहुत ही कम खर्च आएगा।
-
शेयर बाजार बिजनेस शुरू करके कितना कमा सकते हैं?
शेयर बाजार से जुड़ा बिजनेस शुरू करके आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं हालाकि यह उस पर निर्भर करता है कि आप कौन सा बिजनेस करते हैं।
यह भी देखें :-
- Canara Bank Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
- म्यूच्यूअल फण्ड क्या है, म्यूच्यूअल फण्ड के प्रकार और Mutual Fund Se Paise Kaise Kamaye (2023)
- ट्रेडिंग क्या है, ट्रेडिंग के प्रकार और Trading Se Paise Kaise Kamaye
- शेयर मार्केट क्या है, शेयर मार्केट के प्रकार और Share Market Se Paise Kaise Kamaye
- Samsung Galaxy S23 सीरीज़: क्या हैं नए फीचर्स और खासियत, जाने पूरी जानकारी
- क्रिकेटर शुभमन गिल का जीवन परिचय
- Ishan Kishan Biography in Hindi
- जब वसीम अकरम को मारने ड्रेसिंग रूम में घुस गए थे विवियन रिचर्ड्स, पाकिस्तानी गेंदबाज ने ऐसे बचाई अपनी जान
- दुनिया को साइबर वॉर का खतरा
निष्कर्ष
शेयर बाजार के क्षेत्र में बिजनेस करना अक्सर लोगों को जोखिम भरा लगता है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है अगर आप सही Strategy और Marketing Technique को प्रयोग करते हुए भजन सिखाते हैं तो आपके लिए सफल होना काफी आसान हो जाता है।
हमें पूरा भरोसा है कि आपको हमारे द्वारा बताए गए Best Stock Market Business Ideas In Hindi काफी पसंद आई होंगे और आप अपने लिए एक बेहतर Stock Market Business का चुनाव करने में सफल होंगे।