बालों में डैंड्रफ या रुसी होना एक आम समस्या है। इस समस्या से न केवल बड़े परेशान रहते हैं बल्कि बच्चों के भी बालों में आसानी से डैंड्रफ आ जाते हैं जिसके कारण उन्हें परेशानी होने लगती है। इस समस्या से पीड़ित बच्चे हर समय बालों में खुजली करते रहते हैं और कई बार डैंड्रफ उनके नाखनों में फंसकर बाहर आने लगता है। बच्चों के बालों में डैंड्रफ होने के आमतौर पर कई कारण होते हैं। बच्चे अक्सर घर के बाल धूल मिट्टी में खेलते हैं और इस दौरान बालों में पसीना होता है। इसके कारण डैंड्रफ हो सकता है। इसके अलावा बच्चों के बालों की सही तरीके से देखभाल न करने, बालों में ड्राईनेस, फंगल इंफेक्शन या बच्चे के बालों में अधिक देर तक शैंपू लगाए रखने से भी डैंड्रफ की समस्या हो सकती है।
समय रहते इस समस्या को दूर करना बहुत जरूरी है। अन्यथा इससे न केवल बच्चे की परेशानी बढ़ेगी बल्कि उसके बाल भी कमजोर होकर टूटने लग सकते हैं। यदि आपके बच्चे के बालों में भी डैंड्रफ है तो इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों के बालों में डैंड्रफ को दूर करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।
बालों में लगाएं नींबू का रस
बच्चों के स्कैल्प से डैंड्रफ दूर करने के लिए नींबू का रस लगाना सबसे सुरक्षित तरीका है। इससे आमतौर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। नींबू का रस स्कैल्प में जमी मृत त्वचा कोशिकाओं को हटा देता है और बालों को साफ करता है। आधे कप पानी में नींबू का रस मिलाकर बच्चे के स्कैल्प में मसाज करें और 15 मिनट बाद शैंपू से बाल धोएं।
नीम
नीम में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगस और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। ये गुण बालों में शक्तिशाली प्रभाव छोड़ते हैं और डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं। नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर बच्चे के स्कैल्प में लगाएं या पत्तियों को उबालकर पानी ठंडा करके बच्चे का सिर धोएं। दोनों उपाय कारगर हैं।
एलोवेरा
एलोवेरा न केवल सिर में ठंडक प्रदान करता है बल्कि बालों से डैंड्रफ को भी दूर करता है। एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल गुए पाए जाते हैं जो बालों को गहराइ से मॉश्चराइज करते हैं। एलोवेरा जेल को बच्चे के स्कैल्प में लगाएं और आधे घंटे बाद शैंपू लगाकर धो दें। हफ्ते में तीन बार इसे आजमाएं। डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी।
दही लगाएं
दही में विटामिन और मिनरल पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। ये बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। दही में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट बालों में डैंड्रफ की समस्या को खत्म करता है। बालों की जड़ में दही लगाकर सूखने दें और आधे घंटे बाद शैंपू कर लें। हफ्ते में तीन दिन यह नुस्खा आजमाने से बच्चों के बालों से डैंड्रफ दूर हो जाएगा।
आंवले का तेल
आंवला बालों के लिए वरदान है। इसमें विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। आंवला बालों से डैंड्रफ को तेजी से कम करता है। बच्चे के बालों में आंवले का तेल लगाकर मसाज करें। इससे डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी।