Asus ROG Phone 7 Review In Hindi : दोस्तों Asus जो की एक Tech Comapny है ने एक ROG Series का और पावरफुल गेमिंग फ़ोन लॉन्च कर दिया है और इस Asus Rog Phone 7 को बढती हुई गेमिंग इंडस्ट्री को ध्यान में रख कर बनाया गया है |
Asus पहले भी बहुत से गेमिंग फ़ोन मार्किट में लेकर आया है लेकिन इस ROG Phone 7 का इंतज़ार सभी Gamers को काफी दिनों से था और आखिर में यह फ़ोन लॉन्च हो ही गया |
इसमें आपको 6.78Inch की amoled डिस्प्ले के साथ 165Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और इसमें आपको Snapdragon का प्रोसेसर देखने को मिलेगा साथ में Air Cooling Sytems इस फ़ोन को ज़बरदस्त बना देते हैं |तो चलिए जानते हैं Asus ROG Phone 7 Specifications, Prices, Features, Design .
Asus ROG Phone 7 Price in India
Asus ने अपना सबसे पावरफुल गेमिंग फ़ोन को मार्किट में उतार दिया है, यह फ़ोन इंडिया में लांच हो गया है |
अगर प्राइस की बात करें तो 74,999 Asus ROG Phone 7 का प्राइस है जो की 12Gb Ram और 256Gb Internal Storage के साथ आता है |
और Asus ROG Phone 7 Ultimate की शुरुआत 99,999 से होती है जिसमे आपको 16Gb Ram और 512Gb की इंटरनल स्टोरेज मिलती है |
Asus ROG Phone 7 Design & Display
Asus का यह फ़ोन मॉडर्न गेमर्स को काफी लुभाने वाला है क्यूंकि इसकी डिजाईन और डिस्प्ले बहुत ही शानदार है इसमें बहुत से फीचर और एडवांस फीचर भी दिए हैं जो एक गेमर के लिए जरूरी होते हैं |
Asus ROG Phone 7 एक फास्टेस्ट एक्शन वाली 165Hz की Amoled Display के साथ आता है | इसमें 6.78 Samsung की Amoled Display लगी हुई है जिसका Touch Sampling Rate 720Hz है तो आपको गेमिंग में कही भी कोई भी प्रॉब्लम नहीं आने वाली है | आपको इस फ़ोन में 1500 nits का Outdoor Peak Brightness मिलेगा मतलब अगर इस फ़ोन को आप कहीं बाहर चलते हैं धुप में तो इस फ़ोन की Brightness आटोमेटिक 1500nits तक इनक्रीस हो जाएगी |
- 6.78 Inch Full Hd Amoled Samsung Display.
- 165Hz Refresh Rate.
- 720Hz Touch Sampling Rate.
- 1500 nits Outdoor Brightness.
Asus ने दो फ़ोन को लांच किया है Asus ROG Phone 7 और Asus ROG Phone 7 Ultimate इसके डिजाईन की बात करें तो आपको यह Two Tone कलर के साथ मिलेगा, इसमें आपको ROG का RGB लोगो भी मिलेगा इसके कलर्स को आप आपके मूड के according Gradient कलर्स में कस्टमाइज कर सकते हो |
Asus ROG Phone 7 Camera
अगर Asus ROG Phone 7 के Camera की बात करें तो Asus ROG Phone 7 और Asus ROG Phone 7 Ultimate दोनों में Tripple Rear Camera Setup With Flashlight दिया गया है |
जिसमे 50 MegaPixel का Sony IMX766 Primary Sensor और 13 Mega Pixel का Ultra Wide Lense और 8 Mega Pixel का Macro Lense दिया गया है | यह कैमरा शानदार Colr Grading, Night Mode, Portarit Mode, Ultra Pro Mode, Light Trail Mode और Night Video Shooting के साथ आता है |
- Front Camera 32 Mega Pixels.
- Rear Camera Primary 50 Megapixel + Ultra Wide 13 Mega Pixel + 8 Mega Pixel Micro Lens.
और अगर इस फ़ोन के Front Camera की बात की जाए तो Asus ROG Phone 7 का Front Camera 32 Mega Pixel के साथ आता है जिसमे आप HIgh Quality Photos And Video को क्लिक कर सकते हो Without Quality Lose.
Asus ROG Phone 7 Battery
Asus ROG Phone 7 की बैटरी को यह ध्यान में रखकर बनाया गया है की जो भी लोग इसमें गेमिंग करें उन्हें मोबाइल को ज्यादा चार्ज न करना पड़े कम चार्ज करो और ज्यादा गेमिंग कर सकते हो | इसमें आपको 6000mah की बैटरी मिलती है |
इसके चार्जिंग सिस्टम की बात करें तो आपको इसमें 65W की Hypercharging मिलती हैं |
आपको सिर्फ और सिर्फ़ 42 मिनिट मोबाइल को चार्ज करना है और यह फुल हो जायेगा | मतलब एक फुल चार्ज में इसको सिर्फ़ 42 मिनिट का ही समय लगेगा |
- 6000Mah Monster battery.
- 65W HyperCharging.
- Take 42 Minutes To Full Charge.
Asus ROG Phone 7 Network Connectivity
Asus के ROG Phone 7 में आपको Wifi 7 (802.11be) मिलेगा | 320MHz Channel के साथ मिलेगा | इसमें आपको Hyperfusion Mode मिलेगा जिससे आप 4G/5G नेटवर्क को कंबाइन करके एक अच्छे इंटरनेट कनेक्टिविटी को इस्तेमाल कर सकते हो |
Asus ROG Phone 7 की Performance
दोस्तों इस फ़ोन की Performance को कोई भी फ़ोन टक्कर नहीं दे सकता क्योंकि यह NO Compromize Performance है | Asus ROG Phone 7 में 3.2Ghz Snapdragon 8 Gen 2 लगा हुआ है जो अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर में से एक है |
और यह आपके आपके गेमिंग को अल्ट्रा लेवल एक्सपीरियंस दे सकता है | इसमें 16Gb LPDDR5X Ram के साथ आपको 512Gb UFS 4.0 ROM मिलेगी |
- Processor – 3.2Ghz Snapdragon 8 Gen 2
- Ram – Upto 16Gb
- Storage – 512GB
Asus ROG Phone 7 Specifications And Gaming Features
जैसा की हमने आपको बताया इसमें 165Hz की Amoled Display मिलेगी और इसका प्रोसेसर भी जबदस्त रहेगा, उसी के साथ इस Asus ROG Phone 7 में बहुत से न्यू फीचर आपको मिलेगी जिनमे से बहुत से बेहतरीन गेमिंग फंक्शन भी हैं जिनसे आप आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल लेके जा सकते हो | बात करें Gaming Features की तो,
AirTrigger Ultrasonic Buttons
इस फ़ोन में सबसे ज़बरदस्त फीचर गेमिंग के लिए अगर है तो वो है AirTrigger Ultrasonic Buttons, यह फिजिकल बटन्स होंगी जो आपकी फ़ोन के Edges पर होगी, इन बटन्स को आप कस्टमाइज कर सकते हो फिजिकल बटन के रूप में और इनसे आप एक साथ 9 Gestures कर सकते हो मतलब 9 अलग अलग काम कर सकते हो |
Supercharged Softwares
इस फ़ोन में गेमर्स के लिए कुछ और फंक्शन दिए हैं जिन्हें आप गेम खेलते समय इस्तेमाल कर सकते हो |
- Vibration mapping.
- X-Sense.
- X-Capture.
- Background Mode.
- Theme Pack Mix And match.
Aero Active Cooler 7
Asus ROG Phone 7 में आपको Aero Active Cooler 7 मिलेगा जिसमे आपको Dual Cooler मिलेंगे जो Thermoelectric Ai Cooling System के साथ आयेंगे | यह आपके फ़ोन को गेमिंग करते समय काफी कूल रखेंगे जिससे आपकी गेमिंग परफॉरमेंस पर इफ़ेक्ट नही पड़ेगा |
FAQ’s – Asus Rog Phone 7 Review in Hindi
-
Asus ROG Phone 7 खरीदने के लिए इंडिया में कब उपलब्ध होगा?
Asus ROG Phone 7 की सीरीज अभी लांच हो गयी है और यह फ़ोन आप मई 2023 में ऑनलाइन स्टोर्स और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं |
-
क्या ROG Phone 7 & ROG Phone 7 Ultimate 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है?
हाँ, ROG Phone 7 5G Network को सपोर्ट करता है और इसमें WIFI 7 भी दिया जा रहा है |
-
Asus ROG Phone 7 के अन्दर सबसे अलग क्या है?
Asus ROG Phone 7 के अन्दर सबसे अलग चीज़ है AirTrigger Ultrasonic Buttons इन्हें आप फिजिकल बटन के रूप में कस्टमाइज करके 1 बटन से 9 अलग अलग एक्शन कर सकते हो |
-
Asus ROG Phone 7 Series में कौन से प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है?
Asus ROG Phone 7 Series में 3.2 Ghz Snapdragon 8 Gen 2 Powerfull Gaming Processor का इस्तेमाल किया गया है |
-
ROG Ka Full Form क्या होता है?
ROG का Full Form “Republic Of Gamers” होता है |
-
Asus ROG Phone 7 की बैटरी कितने MAH की है?
Asus ROG Phone 7 में 6000Mah की Monster Battery का इस्तेमाल किया गया है जो 65W Hypercharging से चार्ज होती है |
-
Asus ROG Phone 7 एक गेमर के लिए कैसे अच्छा है?
क्यूंकि इसमें आपको 165hz की Amoled Display मिलती हैं, साथ में आपको Ai Cooling System, High Performance Processor के साथ Thermal Aero Active Cooler 7 भी दिया जाता है |
-
Asus ROG Phone 7 का प्राइस क्या होगी?
Asus ROG Phone 7 की शुरूआती कीमत 74,999 रहेगी |
यह भी पढ़ें :-
- क्या है Chat GPT 2023 और कैसे काम करता है ये प्रोग्राम (What is Chat GPT in Hindi)
- ₹20000 में आने वाले 5 टॉप स्मार्टफोन | Top 5 Smartphones in 20K
- लो भैया फिर आ गया ‘Dumbphone’ का जमाना
- इलेक्ट्रिक वाहन चालकों पर Google मेहरबान
- वनप्लस ने iPhone की निकाली हेकड़ी!
- वनप्लस की सबसे प्रीमियम स्मार्टफ़ोन लेने से पहले यह जरुर देख ले | 2023 का सबसे बेस्ट एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन
निष्कर्ष – Asus ROG Phone 7 Review
तो दोस्तों इस आर्टिकल में कर दिया है हमने रिव्यु Asus ROG Phone 7 का इसमें हमने सभी Specification, Features, Gaming Functions, Designs And Performance को बता दिया है साथ में इसके प्राइस के बारे में भी चर्चा की है |
अगर आप एक मोबाइल गेमर हैं तो यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. यह फ़ोन लांच हो गया है लेकिन अभी खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है, यह मई में सभी स्टोर्स पर अवेलेबल हो जायेगा |
इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए और अगर आपको फ़ोन और उसके स्पेशल फीचर अच्छे लगे हो |
तो इस आर्टिकल को अपने उन गेमर दोस्तों के साथ शेयर कीजिये जिन्हें ज्यादा गेम खेलना पसंद हो ताकि वो भी इस Asus ROG Phone 7 के बारे में सारी चीज़े जान सके |