जिन्ना का मुल्क यानि पाकिस्तान अब दाने-दाने को मोहताज हो गया है. यहां लोगों के पास दो वक्त खाने के लिए आटा- दाल नहीं है. महंगाई चरम पर है. वाहन चलाने के लिए पेट्रोल नहीं है. आये दिन भारत को गीदड़भभकी देने वाले मुल्क पाकिस्तान पर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है. किसी मुल्क से मांगे भीख नहीं मिल रही है. आर्थिक हालात दिन ब दिन और बदतर होते जा रहे हैं. भुखमरी इतनी कि अब खाने के लिए लूटपाट शुरू हो चुकी है. बेराजगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. अब ये मुल्क पतन की ओर अग्रसर कर रहा है. और ‘जिन्ना’ पुर का जनाजा निकलने वाला है. क्योंकि इस मुल्क की अर्थव्यवस्था 24वें पायदान से 47वें पायदान पर आ गई है. 90 प्रतिशत जीडीपी कर्जों के दलदल में फंस चुकी है. महंगाई का ग्राफ 25 फीसदी के करीब पहुंच चुका है. अब पाकिस्तान पताल समाधि लेने वाला है. जिसे देखकर अब लोगों का कहना है कि पाकिस्तान का अब अल्हा ही हाफिज है.
आटे और मुर्गियों की मची लूट
पाकिस्तान की हालत अब पल-पल खराब होती जा रही है.महंगाई का आलम कुछ यूं है कि देश में लोग अब लूटपाट पर उतारू हो चुके हैं.उनके घरों में खाने के लिए दाना नहीं बचा है.करोड़ों पाकिस्तानियों की थाली से रोटी गायब हो गई है.कई परिवारों को हरी सब्जियां तक नसीब नहीं हो रहीं है.लोगों के सामने सिर्फ भुखमरी का मंजर है.महंगाई का अंदाजा इससे लगया जा सकता है कि देश में सरसों तेल 374.6 प्रति लीटर से 532.5 रुपये और दूध की कीमत 149.7 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है है. वहीं, प्याज के भाव 220 पाकिस्तानी रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. इस स्थिति में अब लूटपाट के जरिए ही खुद को जिंदा रखने की कोशिश शुरू हो चुकी है. लोगों ने मुर्गी-दाल और आटे की चोरी करना शुरू कर दिया है. हाल ही में रावलपिंडी के एक पोल्ट्री फार्म में हथियारों के बल पर कुछ लोगों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है.इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पोल्ट्री फार्म के कर्मचारियों को बंधक बनाया और फिर करीब 5 हजार मुर्गियां लूटकर फरार हो गए.जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है.
अंधेरे में रहने को मजबूर पाकिस्तानी
कहा जा रहा है कि खाली पेट रहने के साथ-साथ पाकिस्तानी अंधेरे में रहने को भी मजबूर हैं.यहां बिजली भी काट दी गई है और मोटे-मोटे बिल थमा दिए गए हैं. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी इजाफा कर दिया गया. अब आम आदमी पेट्रोल भरवाने के लिए संकोच कर रहे हैं. रविवार को पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है..उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की स्थिति और रुपए में लगातार गिरावट हो रही है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. डार ने आगे बताया कि पिछले 4 महीनों में अक्टूबर से 29 जनवरी तक शरीफ सरकार ने पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए हैं, बल्कि डीजल और मिट्टी के तेल की कीमतें कम कर दी थी.लेकिन अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर हमने इन चार उत्पादों की न्यूनतम कीमत बढ़ाने का फैसला किया है.यानि अब पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल और डीजल 35 रुपए महंगा हो गया है.
धमाके से खर्रा गई कंगाल पाकिस्तान की धरती
पाकिस्तान एक तरफ आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. और ऑटे-रोटी के लाले पड़े हैं.तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की धरती एक बार फिर धमाके से थर्रा गई है. सोमवार को पेशावर की मस्जिद में जोरदार विस्फोट हुआ. मस्जिद पर हुए इस आत्मघाती हमले में अबतक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सैकड़ों लोगों के घायल होने की सूचना है. धमाका इतना जोरदार बताया जा रहा है, कि उसकी वजह से मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया. जानकारी के मुताबकि, पेशावर में पुलिस लाइंस के पास में स्थित मस्जिद में धमाका जोहर की नमाज के बाद हुआ. पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि घायलों का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, सिर्फ एंबुलेंस को आने की परमिशन है. पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है. जिसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
मस्जिद पर हमले की इमरान ने की निंदा
पेशावर की मस्जिद में हुए धमाके की सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना की निंदा की है. हालांकि, इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान में मस्जिद पर हमले के मामले सामने आते रहे हैं. पिछले साल की ही बात करें तो 16 मई 2022 को पाकिस्तान के कराची में एक जोरदार धमाका हुआ था. यह विस्फोट MA जिन्ना रोड पर स्थित मेमन मस्जिद के पास हुआ था. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनमें पुलिस कर्मी भी शामिल थे.
UAE और सऊदी अरब ने दी अनोखी सलाह
आज पाकिस्तान की करेंसी गर्त में है.और अवाम खून के आंसू रो रही है.अगर हालात यही रहे तो फिर जिन्ना के मुल्क में सिविल वॉर का सायरन किसी भी वक्त बज सकता है.संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब ने भी समझा दिया है कि अगर पाक ने कश्मीर मुद्दे को नहीं छोडा तो फिर उसे गर्त में जाने से कोई नहीं बचा सकता. फिलहाल अब देखना होगा कि यह कंगाल पाकिस्तान अपनी जिद्द छोड़ता है या फिर ऐसे ही गर्त में जाने को तैयार है.
Image courtesy: https://theconversation.com/
2 comments
Nice Post.
Jaisa krega waisa bharega