जब 30 नवम्बर 2022 को Chat GPT लांच किया गया तो सोशल मीडिया पर हलचल शुरू हो गई। Chat GPT को ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा लॉन्च किया गया है। यूजर्स चैट जीपीटी के जरिए टेक्स्ट जनरेट कर के सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे। कारणवश Chat GPT दुनिया भर में आज एक मशहूर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल बन गया है।
क्या आप ये जानते हैं कि जिस तरह चैट जीपीटी टेक्स्ट जनरेट (Chat GPT Text Generate) करने का काम करता है, उसी तरह से कई ऐसे दूसरे टूल्स भी हैं जो कोडिंग, ऑडियो, वीडियो, वाइस इत्यादि जैसे काम करते हैं। यदि आप इन टूल्स के बारे में नहीं जानते तो आपको जरुर जानना चाहिए।
यदि आप इन एआई टूल्स (AI Tools) का सही यूज करना सीखना चाहते हैं तो आप सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में रजिस्टर कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सफलता के इस एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बाद कई लोगों ने एआई टूल्स यूज करना सीख लिया और साथ ही साथ अपना खुद का ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने भी स्टार्ट कर दिए। बहुत से लोग युवा एआई के माध्यम से कंपनियों से काम लेकर अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं।
1. टेक्स्ट जनरेटर एआई टूल्स (Text Generator AI Tools)
चैट जीपीटी, नोशन, जैस्पर जैसे टूल्स आपको किसी भी तरह का कंटेंट लिखने में हेल्प कर सकते हैं। इन टूल्स के जरिए आप ब्लॉग, सोशल मिडिया, वेबसाइट के लिए बहुत ही कम समय में अच्छा खासा कंटेंट लिख सकते हैं। इन टूल्स के जरिए आप ओरिजिनल और क्रिएटिव कंटेंट प्राप्त कर सकेंगे।
2. वीडियो जनरेटर एआई टूल्स (Video Generator AI Tools)
आमतौर पर वीडियो बनाना में बहुत समय लग जाता है और इसे बनाने में काफी खर्चा भी आ जाता है। ऐसे में आप समय और खर्चा दोनों बचाने के लिए वीडियो जनरेटर एआई टूल्स की सहायता ले सकते हैं। सिंथेसिया, रनवे, लुमा जैसे एआई टूल्स का प्रयोग करके आप कुछ ही मिनटों में एक अच्छा वीडियो बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपने स्क्रिप्ट को स्पीच में बदलना होगा, फिर इन टूल्स के जरिए आप वीडियो जनरेट कर पाएंगे।
3.ऑडियो जनरेटर एआई टूल्स (Audio Generator AI Tools)
इलेवन लैब्स, मर्फ, सुपरटोन जैसे एआई टूल्स (AI Tools) का प्रयोग करके आप कुछ ही मिनटों में अपने स्क्रिप्ट को ऑडियो फॉर्म में कन्वर्ट कर सकते हैं। इन एआई टूल्स का प्रयोग कर आप हाई क्वालिटी वॉयस जनरेट कर सकते हैं।
4. फेस जनरेटर एआई टूल्स (Face Generator AI Tools)
करिस्मा, बोर्ड ह्यूमन्स, लेंसा कुछ एआई बेस्ड फोटो ट्रांसफॉर्मेशन और एडिटिंग टूल हैं। जो टूल्स लोगों को कलर करेक्शन, फेस टचअप, जादुई अवतार बनाने में सहायता करते हैं। इन एआई टूल्स (AI Tools) के जरिए आप बहुत ही कम समय में हाई-रेजोल्यूशन एनिमेटेड पिक्चर बना सकते हैं। ये टूल्स लोगों द्वारा अपलोड की गई फोटोज का इस्तेमाल करके इक्वलिटी के मुताबिक ओरिजिनल इमेज बनाते हैं।
5. वॉयस जनरेटर एआई टूल्स (Voice Generator AI Tools)
व्वाइसएआई, रीसेम्बल, प्लेएचटी ये एआई टूल्स (AI Tools) आपके शब्दों को आवाज में बदल देते हैं। इसके साथ-साथ इन टूल्स में आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे जैसे वॉयस क्लोनिंग। ये एआई टूल्स आपके शब्दों को काफी नेचुरल आवाज में बदल देते हैं।
- Asus ROG Phone 7 Review in Hindi – Ai Cooling System के साथ हुआ लॉन्च
- क्या है Chat GPT 2023 और कैसे काम करता है ये प्रोग्राम (What is Chat GPT in Hindi)
- ₹20000 में आने वाले 5 टॉप स्मार्टफोन | Top 5 Smartphones in 20K
- लो भैया फिर आ गया ‘Dumbphone’ का जमाना
- इलेक्ट्रिक वाहन चालकों पर Google मेहरबान
- वनप्लस ने iPhone की निकाली हेकड़ी!
- वनप्लस की सबसे प्रीमियम स्मार्टफ़ोन लेने से पहले यह जरुर देख ले | 2023 का सबसे बेस्ट एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन
इनके अलावा आप इन एआई टूल्स (AI Tools) का प्रयोग मीटिंग के लिए- सेम्ब्ली, अटेंशन, फायरफ्लाइज प्रोडक्टिविटी-के लिए हीरो, चैनल, हेडे और कोडिंग के लिए – गिटहब कोपायलट, ब्लैकबॉक्स, टैबनाइन कर सकते हैं।
1 comment
[…] जब 30 नवम्बर 2022 को Chat GPT लांच किया गया तो सोशल मीडिया पर हलचल शुरू हो गई। Chat GPT को ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा लॉन्च किया गया है। यूजर्स चैट जीपीटी के जरिए टेक्स्ट जनरेट कर के सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे। कारणवश Chat GPT दुनिया भर में आज एक मशहूर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल बन गया है। […]