राजस्थान अपनी सभ्यता, संस्कृति, जायकेदार व्यंजन और परिधान के लिए महशूर है। प्रतिवर्ष देश-विदेश से बड़ी संख्या में टूरिस्ट राजस्थान घूमने आते हैं। इसके लिए राजस्थान में कई प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। विशेष रुप से जैसलमेर, पुष्कर, जयपुर, जोधपुर टूरिस्टों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष राजस्थान में बहुत प्रकार के उत्सव मनाए जाते हैं। और इन्हीं उत्सवों में से एक सांभर फेस्टिवल है। राजस्थान का यह सांभर फेस्टिवल फरवरी के माह में पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यदि आप भी राजस्थान के कल्चर से परिचित होना चाहते हैं, तो इस साल आयोजित होने वाला सांभर फेस्टिवल जरुर देखने जाएं। तो आइए सांभर फेस्टिवल के बारे में कुछ रोचक बातें जानते हैं-युवाओं के लिए आखिर क्यों है इस साल का सांभर फेस्टिवल इतना खास!
क्या है सांभर फेस्टिवल?
टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष राजस्थान में बहुत प्रकार के उत्सव मनाए जाते हैं और इन्हीं उत्सवों में एक सांभर फेस्टिवल भी शामिल है। आपको बता दें कि फरवरी के महीने में यह फेस्टिवल मनाया जाता है। देश के कोने-कोने से पर्यटक इस फेस्टिवल को देखने के लिए राजस्थान जाते हैं। तीन दिवसीय सांभर फेस्टिवल के बदौलत टूरिस्ट इस राज्य की सभ्यता और संस्कृति से परिचित होते हैं। बता दें कि यह फेस्टिवल बहुत कारणों से खास होने वाला है। इस फेस्टिवल में पर्यटकों के आकर्षण के लिए बहुत सारी चीजें खास हैं। तीन दिवसीय सांभर फेस्टिवल राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
कब होगा सांभर फेस्टिवल?
हर साल फरवरी के माह में सांभर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। वहीं सांभर फेस्टिवल इस साल 17 फरवरी से 19 फरवरी तक चलने वाला है। आपको बता दें कि तीन दिवसीय सांभर महोत्सव राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में होने वाला है। यह फेस्टिवल बहुत ही ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। इस फेस्टिवल के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी है।
इस साल क्या होगा सांभर फेस्टिवल में खास?
इस साल सांभर फेस्टिवल के सबसे पहले दिन बाइक राइड का आयोजन होने वाला है। इस अवसर का आनंद लेने के लिए एडवेंचर के शौकीन और बाइक राइडर्स इसमें हिस्सा लेंगे। यदि आपको बाइक राइडिंग का बहुत शौक है तो आपको इसमें जरुर हिस्सा लेना चाहिए। सबसे खास बात तो यह है कि रात के वक्त आप पिंक सिटी से खुले आसमान में नाइटस्टैंड का पूरा मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही फेस्टिवल में टूरिस्ट झील का भ्रमण, पतंगबाजी, रात में तारे देखना, पक्षियों को देखना आदि का पूरा मजा ले सकते हैं। इसके अलावा आप शाम के वक्त दीपोत्सव में भी हिस्सा ले सकते हैं।
पिंक सिटी यानी कि जयपुर में आयोजित होने वाले सांभर फेस्टिवल में आप लोक कलाकारों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रोग्राम का लुफ्त उठा सकते हैं। इस फेस्टिवल के दौरान वहां के कलाकार आपको राजस्थानी परिधान में दिखेंगे। आपको बता दें कि इस साल सांभर फेस्टिवल में टॉक शो का भी आयोजन होने वाला है। सांभर फेस्टिवल के तीसरे और आखिरी दिन सारे विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक इस फेस्टिवल में सॉल्ट ट्रेन, सांभर झील की यात्रा, फोटोग्राफी प्रदर्शनी, देवयानी कुंड पर दीपोत्सव और सेलिब्रेटी नाइट के अलावा लोक कलाकारों के सांस्कृतिक प्रोग्राम भी टूरिस्टों के लिए आकर्षण का जरिया होंगी। टूरिस्टों को सांभर के ऐतिहासिक महत्व और परिंदों की दिलचस्प जानकारियों से परिचित कराने हेतु खास टॉक शो का आयोजन भी होगा।
स्थानीय जायकों का लुत्फ उठाएं
अगर आप सांभर फेस्टिवल घूमने आते हैं, तो आप राजस्थान के मशहूर कैर सांगरी, चूरमा लड्डू, राजस्थानी कढ़ी, मावा कचौरी, घेवर, बालूशाही, स्थानीय खिचड़ी, दाल बाटी, आदि जैसे व्यंजनों का आनंद भी ले सकते हैं।
सांभर झील जहां हो रहा है यह फेस्टिवल
सांभर झील जयपुर से करीबन 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह झील राजस्थान की “साल्ट लेक” के नाम से मशहूर है। सांभर झील करीबन 22.5 किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है। लोगों का मानना है कि यह नमक झील ‘थार रेगिस्तान से एक उपहार’ है। भारत की यह झील नमकीन / नमक के प्रोडक्शन के लिए प्रसिद्ध है।
आपको बता दें कि सांभर झील नमक के साथ-साथ यहाँ पाए जाने वाले प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की वजह से भी एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है।
बता दें कि यह नमकीन झील टूरिस्टों के अलावा फिल्मी दुनिया के लोगों को भी बहुत ज्यादा पसंद आती है। अबतक कई बड़ी फिल्मों के कुछ सीन यहां फिल्माए जाए चुके हैं जैसे राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पीके’ के कुछ सीन इस झील पर फिल्माए गए थे। हर साल सांभर झील घूमने वालों की संख्या बढ़ ही रही है। इसकी सबसे खास वजह है यहां का खुला वातावारण जो टूरिस्टों को बेहद आकर्षित करता है।
निष्कर्ष
सांभर फेस्टिवल टूरिज्म को और उजागर करेगा साथ ही पर्यटकों को लाने और उन्हें नमक बनाने के अलावा राजस्थान की परंपराओं और संस्कृतियों के बारे में बहुत कुछ जानने में सहायता करेगा। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि वो भी इस साल का सांभर फेस्टिवल का आनंद ले सकें।