इस धाकड़ छोरी ने 18 गेंदों में फिफ्टी ठोक कर रच दिया इतिहास

Image Credit - Google

WPL 2023 में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की है.

Image Credit - Google

इस जीत की नायक सोफिया डंकली  रही है जिसके बारे में हम इस वेब स्टोरी में जानेंगे 

Image Credit - Google

उन्होंने 28 गेंदों में 65 रन की तूफानी पारी खेली जिसमे से 11 चौके और ३ छक्के लगाये.

Image Credit - Google

सोफिया डंकली ने मात्र 18 गेंदों में RCB के खिलाफ फिफ्टी लगा दी थी. यह WPL की सबसे तेज फिफ्टी थी.

Image Credit - Google

सोफिया डंकली 24 साल की है और वह इंग्लैंड से है. वह अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जानी जाती है.

Image Credit - Google

सोफिया डंकली इंग्लैंड की पहली अश्वेत महिला है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला है . उन्होंने यह टेस्ट क्रिकेट जून 2021 में भारत के खिलाफ खेला था.

Image Credit - Google

सोफिया के एक पडोसी लड़के ने क्रिकेट की तरफ उनका रुझान करवाया था जिसके साथ वह बचपन से खेलती थी.

Image Credit - Google

सोफिया ने फिर लडको की टीम में एंट्री ली और क्रिकेट में अपना कैरियर बनाया.

Image Credit - Google

सोफिया को WPL में 60 लाख में ख़रीदा गया था.

Image Credit - Google

ऐसी अधिक वेबस्टोरी देखने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें -

Image Credit - Google