चाहते है चेहरे से कील मुहांसे हटाना, तो करें ये जबरदस्त उपाय
सबसे पहले आपको गर्म पानी की भाप लेनी चाहिए जिस से आपके चेहरे से धुप और मिटटी के कण निकल जाएँ|
कील मुहांसे हटाने के लिए आप नीम के पतों को पानी में उबाल कर चेहरे को धोएं और नीम की पतियों का लेप बनाकर मुंह पर लगायें|
कील मुहांसे हटाने के लिए आप एलोवेरा का जेल लगा सकते है और इसके जूस का सेवन कर सकते है|
काली मिर्च के 15 से 20 दाने पीसकर गुलाब जल में मिला ले और रात को सोने से पहले चेहरे पर लगायें और सुबह चेहरे को गरम पानी से धो लें |
रात को सोने से पहले आंवले के चूर्ण को भिगो कर रखें और सुबह अपने चेहरें पर हलके हाथो से मसलें और 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धों ले| इस से चेहरे पर ग्लो आ जायेगा|
कील मुहांसे हटाने के लिए चन्दन में हल्दी का पाउडर और दूध मिलकर पेस्ट बना ले और इसे चेहरे पर लगायें |
3 से 4 बेसन में थोडा सा कपूर, हल्दी पाउडर और निम्बू का रस मिलाकर पेस्ट बना ले और इसे फेस पर लगायें | इसके बाद ठन्डे पानी से चेहरे को धो लें |
प्याज काट कर तेल में पका ले और ठंडा होने पर किसी साफ़ कपड़े में बांध कर चेहरे पर रगड़े|