विराट कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना, ऑस्ट्रेलियाई बैटर कोंस्टास से बहस

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के बीच नोक-झोंक देखने को मिली।

ओवर ब्रेक के दौरान विराट कोहली ने अपना पहला मैच खेल रहे कोंस्टास को कंधे से जोरदार टक्कर मार दी। 

टक्कर के बाद दोनों खिलाड़ी बीच मैदान पर आमने सामने आ गए और दोनों के बीच जमकर बहस हुई। 

दोनों के बीच बहस को बढ़ता देखकर अंपायर और सभी साथी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग-अलग किया। 

बहस के बाद अगले ही ओवर से कोंस्टांस ने बल्ले से इसका जवाब दिया और सभी गेंदबाजों पर जमकर बरस पड़े। 

बहस से पहले कोंस्टास ने बुमराह के ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाये थे। 

कोंस्टास ने आज ही 19 साल की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया है। जो सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट प्लेयर बन गए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू टेस्ट खेल रहे सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर रिवर्स स्कूप शॉट पर सिक्स लगाया। 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिये हैं। 

भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिये। जडेजा, आकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला। 

ये हैं 2024 के 10 सबसे खुशहाल देश