बाल झड़ने की समस्या से है परेशान, तो करें ये उपाय

अगर आपको भी बाल झड़ने की समस्या से जूझना पड़ रहा है तो ये खास वेबस्टोरी आपके लिए ही है -

आजकल के लाइफस्टाइल और खानपान के कारण बालों का झड़ना या गंजापन की दिक्कत बहुत आम सी हो गयी है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, खराब रहन-सहन और आहार में पौष्टिकता की कमी के कारण इस प्रकार की परेशानियां बहुत अधिक हो रही हैं।

मार्केट में बहुत से कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बालों को झड़ने से रोकने और दोबारा बालों को उगाने का दावा करने के लिए मौजूद हैं।

वहीं, घरेलू नुस्खों की बात करें तो ऐसा माना जाता है कि प्याज का रस (onion juice) बालों के लिए बहुत लाभदायक होता है। 

ऐसा भी मानना है कि यदि किसी के बाल बहुत झड़ रहे हैं तो प्याज का रस लगाने से बालों का झड़ना रुक जाता है और नए बाल भी निकलने लगते हैं।

पिछले कुछ वक्त में ही प्याज का रस हेयर फॉल को रोकने के लिए और बालों की ग्रोथ के लिए बेहद लोकप्रिय हो गया है।

आपको बता दें कि प्याज के रस में अच्छी मात्रा में सल्फर मौजूद होता है। सल्फर सर की त्वचा के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। इससे बालों का झड़ना रुक जाता है और नए बाल भी निकलने लगते हैं।

अगर आप इसके बारे में अधिक जानना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें -