प्रयागराज के सबसे खूबसूरत घाट
महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होगी। इसका समापन 26 फरवरी 2025 को शिवरात्रि के दिन होगा।
महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है और इसके लिए 5 प्रमुख घाटों को तैयार किया है।
त्रिवेणी
पवित्र नदियों गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम को त्रिवेणी के नाम से जाना जाता है।
राम घाट
संगम घाट के पास ही राम घाट है। राम घाट से संगम घाट की दूरी मात्र 3 मिनट की है।
अरैल घाट
यमुना नदी के किनारे स्थित अरैल घाट प्राकृतिक सुंदरता और शांति के लिए प्रसिद्ध है।
फाफामऊ घाट
अयोध्या, लखनऊ और प्रतापगढ़ से आने वालों के लिए फाफामऊ घाट पहले पड़ेगा।
झूंसी घाट
गोरखपुर और बनारस की तरफ से आने वालों के लिए झूंसी घाट नजदीक पड़ेगा।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को कहा जोकर, कोंस्टास को बताया किंग
Read Next