21 पैसे का शेयर हुआ 100 रूपये के पार, दिया 50000% का रिटर्न
आज की इस वेबस्टोरी में हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले है जिसने अपने निवेशकों को 50000% से अधिक का रिटर्न दिया है -
मणप्पुरम फाइनेंस जो एक गोल्ड लोन देने वाली कंपनी है ने अपने निवेशकों को 50000% से अधिक का रिटर्न दिया है|
इस कंपनी के शेयर प्राइस 21 पैसे से बढ़कर 100 रूपये पर पहुँच गये है|
इस कंपनी के 52 हफ्ते का हाई लेवल प्राइस 133.90 रूपये रहा है और लो लेवल प्राइस 81.50 रूपये रहा है|
इस कंपनी के शेयर 16 मई 2003 को 21 पैसे के भाव पर था और आज के समय इसका भाव 110 रूपये पर चल रहा है|
इस समयावधि के दौरान इस कंपनी ने कुल 51447% का रिटर्न दिया है|
अगर किसी निवेशक ने उस समय इस कंपनी में 1 लाख रूपये लगाये होंगे और अब तक शेयर होल्ड करके रखें होंगे तो उसके ये पैसे 1.16 करोड़ रूपये हो गये होंगे|
अगर आप भी शेयर बाजार के माध्यम से इस तरह पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको शेयर मार्किट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए|
अगर आप भी शेयर बाजार के बारे में पूरी तरह से सीखना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें -
Learn more