iPhone की बैटरी अब जल्दी नही होगी डिस्चार्ज, बस फॉलो करे ये तरीके 

iPhone को सबसे पहले अपडेट कर लें.

इसे आप सेटिंग  में जाकर चेक कर सकते है ऐप अपडेट होने से आप लेटेस्ट फीचर्स का भी फायदा ले  सकते है.

iPhone के सेटिंग में जाकर ऑटो ब्राइटनेस मोड ऑन कर लें.

iPhone में लो पावर मोड भी  इनेबल कर दें.

फ़ोन के सेटिंग में जाकर जेनरल के अंदर दिख रहे Background App Refresh पर टैप करें और उसे ऑफ कर दें.

फ़ोन को चार्ज करते वक्त उसे 100%  तक ना होने  दें.

iPhone की बैट री जब 20% तक  आ जाए तब उसे चार्ज में लगा दें.

अपने iPhone से लोकेशन को बंद कर दे.

iPhone ने अपनी बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए करीब ८१९ करोड़ रुपये खर्च किए थे.

ऐसी अधिक वेब स्टोरीज देखने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे