एशिया का ऐसा
मार्किट
जिसे चलाती है सिर्फ
महिलाएं
मणिपुर की राधानी इम्फाल में एशिया की सबसे बड़ी
आल इंडिया वीमेन मार्किट
है.
इस मार्किट का नाम मणिपुरी भाषा में
इमा कैथल
यानि
मां का बाजार
है.
इस मार्केट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहाँ पर
5000 महिला दुकानदार
है और वो ही यहाँ पर व्यापार करती है.
यह खास मार्किट 500 साल पुराना है और यह मार्केट अकेले एशिया ही नही बल्कि
पूरी दुनिया का सबसे बड़ा महिला बाजार
है.
इस मार्किट की सबसे तीखी मिर्च
मोरोक
यहाँ काफी मशहूर है
जिसे अलग अलग देशों में एक्सपोर्ट भी किया जाता है
.
इस मार्केट के बारे में और अधिक जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें -
Learn more