ICC टेस्ट रैंकिंग में पंत की टॉप-10 में वापसी, बुमराह टॉप पर

ICC टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने फिर से टॉप-10 बल्लेबाजों में वापसी कर ली है। 

रिषभ पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के सिडनी टेस्ट में 40 और 61 रन की शानदार पारी खेली थी। 

इस लिस्ट में दूसरे भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जो नंबर 4 पर बने हुए हैं। 

यशस्वी ने BGT में एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगाई हैं।बॉलर्स की टॉप-10 रैंकिंग में बुमराह पहले पायदान पर मौजूद हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सिडनी टेस्ट में ऋषभ ने दूसरी इनिंग में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। 

साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा ऑलटाइम हाई रेटिंग पर पहुंच गए। उन्हें रैंकिंग में 3 स्थानों का उछाल मिला। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहने वाले जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर काबिज हैं। 

वह करियर की बेस्ट रेटिंग 908 पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 841 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 

दिल्ली चुनाव की तारीख का ऐलान, 5 फरवरी को मतदान, 8 को मतगणना