होठों का कालापन कैसे दूर करे

होठो को गुलाबी बनाने के लिए रात को सोने से पहले हल्दी और मलाई का पेस्ट लगाये. इस पेस्ट को  होठो पर लगाने से आपको कुछ ही हफ्तों में फर्क महसूस होगा. 

 हफ्ते में 3-4 बार होठो पर निम्बू का रस लगाये और 5 मिनट बाद होठो को धो ले. इस से भी कालापन  दूर होता है. 

नारियल का तेल भी होठो का कालापन दूर करता है.  

रोजाना रात को सोने से पहले अपने होठो पर गुलाब जल लगाने से होठो का कालापन दूर होता है.

होठो का कालापन दूर करने के लिए कचे दूध में केसर पीसकर होठो पर मले. इसके इस्तेमाल से कालापन दूर होता है. 

ऐसे ही टिप्स जानने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे-