जाने गंगा विलास क्रूज की ये खास बाते

By: Blogopedia

गंगा विलास क्रूजव वाराणसी पहुच चुका है आज के दिन नरेंद्र मोदी ने इसे हरी झंडी दी  है.

यह क्रूज बनारस से चलकर बांग्लादेश के ढाका से होते हुए डिब्रूगढ़ तक जायेगा. 

यह यात्रा 3200 किलोमीटर की है जिसमे कुल 52 दिन लगेगे.

इस क्रूज में 18 कमरे होगे जिसमे 36 लोग सफ़र कर सकते है,इसके साथ ही 36 क्रू मेम्बर भी इसमें सवार होंगे.

इस क्रूज में फिल्टरेशन प्लांट है जिसकी वजह से गंगा का पानी लेकर ही उसे फ़िल्टर करके नहाने धोने और दुसरे काम  में प्रयोग किया जायेगा.

इस क्रूज में स्पा, जिम और  लाइब्रेरी है और सन बाथ के लिए रूफटॉप की व्यवस्था है.

इस क्रूज में यात्रा के लिए एक व्यक्ति का किराया 1 रात के लिए 25000 रूपये से लेकर 50000 रुपये के बीच होगा.

PMO ने कहा है की यह पहल देश की सांस्क्रतिक जड़ो से जुड़ने और उसकी विविधता के खूबसूरत पहलुओ की खोज करने का एक अनूठा अवसर है.

ऐसी अधिक जानकारी जानने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे-