महाशिवरात्रि
पर भूलकर भी न करें ये गलतियाँ
इस बार महाशिवरात्रि का पर्व
18 फरवरी शनिवार
को मनाया जायेगा.
शिवलिंग पर चढ़ाये गये प्रसाद
को कभी ग्रहण नही करना चाहिए.
महाशिवरात्रि के दिन
काले रंग के कपड़े
नही पहनने चाहिए.
इस दिन शिवलिंग पर
तुलसी
नही चढ़ानी चाहिए, साथ ही दूध चढाने वाला पात्र
प्लास्टिक
का नही होना चाहिए.
भगवान शिव को भूलकर भी
केतकी और चंपा का फूल
नही चढ़ाना चाहिए.
महाशिवरात्रि के दिन
सूर्यास्त के बाद व्रतधारी को कुछ नही खाना
चाहिए.
भगवान शिव की पूजा में भूलकर भी
टूटे हुए चावल
नही चढाने चाहिए.
शिवलिंग पर सबसे पहले
पंचामृत
चढ़ाना चाहिए.
दूध, गंगाजल, केसर, शहद और जल से बना हुआ मिश्रण पंचामृत कहलाता है.
महाशिवरात्रि पर
टूटे हुए बेलपत्र
नही चढाने चाहिए.
महाशिवरात्रि के दिन
सुबह जल्दी उठना
चाहिए और बिना स्नान किये हुए कुछ भी नही खाना चाहिए.
ऐसी अधिक स्टोरीज देखने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें -
Learn more