यह छोटा शेयर करवा सकता है तगड़ी कमाई, 10 दिन में हुआ 45% के पार
आज हम एक ऐसे छोटे शेयर के बारे में बात करने वाले है जिसने हाल ही के 10 दिनों में 45% का रिटर्न दिया है -
28 अप्रैल 2023 को इस कंपनी का शेयर प्राइस 9.27 पर चल रहा था और आज के समय में इसका शेयर प्राइस 13 रूपये से ऊपर का चल रहा है|
यह कंपनी अपने निवेशकों को 2 बार डिविडेंड का लाभ भी दे चुकी है|
इस कंपनी ने अगस्त 2021 में अपने निवेशकों को 1:4 के रेश्यो में बोनस शेयर दिए थे| यानि कि हर 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर
उसके बाद इस कंपनी ने मार्च 2022 में 3 शेयर पर 2 बोनस शेयर का लाभ दिया था|
दिग्गज इन्वेस्टर शंकर शर्मा के पास इस कंपनी की 1.24 परसेंट हिस्सेदारी है यानि कि इस कंपनी के 2 करोड़ 50 लाख शेयर शंकर शर्मा के पास है जिसकी वैल्यू लगभग 34.15 करोड़ रूपये है|
इस कंपनी का 52 वीक हाई लेवल प्राइस 72.00 रहा है और इसका 52 वीक लो लेवल प्राइस 9.35 रूपये रहा है|
इस कंपनी का नाम है ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड| यह कंपनी डिजिटल मार्केटिंग के सेक्टर में काम करती है|
ब्राइटकॉम ग्रुप का मार्किट कैप 2758 करोड़ रूपये है|
अगर आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते है तो पहले आपको इसे सीखना होगा|
शेयर मार्केट से पैसे कमाने और सीखने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें -