सबसे पहले अपने चेहरे को एक माइल्ड फेस क्लींजर से साफ करे फिर बढ़िया सनस्क्रीन लगाये | मेकअप को लम्बे समय तक बनाये रखने के लिए चेहरे पर प्रीमियम प्राइमर जरूर लगाये |
सही कंसीलर चुने
चेहरे के काले घेरे छिपाने के लिए पीले या नारंगी रंग का कंसीलर और मुहांसे या रैशेज को छिपाने के लिए हरे रंग का कंसीलर बेहतर होगा |
फाउंडेशन का करे उपयोग
रूखी त्वचा के लिए मोइस्चराइजिन्ग फाउंडेशनऔर तैलीय त्वचा के लिए मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल करना बेहतर होगा |फाउंडेशन शैड ऐसा चुने जो आपके चेहरे की टोन और गर्दन की टोन एक जेसा दिखे |
बॉडी मेकअप
शादी में सिर्फ आपका चेहरा ही नही बल्कि हाथ, पैर और कमर कि त्वचा भी दिखती है| इसलिए एन जगहों पर भी याद से मोइस्चराइजर और फाउंडेशन लगाये |
सही लिपस्टिक शेड चुने
सबसे पहले अपने होठो पर बढ़िया लिप बाम लगाये | इसके बाद अपने होठो के लिए लम्बे समय तक चलने वाली मेट लिपिस्टिक चुने |
ऐसे ही टिप्स जानने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -