रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद उतरे विराट कोहली

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का क्रेज़ उनके फैंस के बीच देश-विदेश में सर चढ़कर बोलता है। 

इसकी झलक गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में दिखी। 

विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच में हाथ आजमाने के लिए दिल्ली की ओर से उतरे हैं। 

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने गुरुवार को पूरे दिन फील्डर के तौर पर मैदान पर पसीना बहाया। 

विराट कोहली के हजारों दर्शक उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए 31 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं। 

दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और उसने पहले दिन स्टम्प तक एक विकेट पर 41 रन बनाए हैं। 

उनको बल्लेबाजी करते देखने की दर्शकों की उम्मीद पूरी नहीं हुई क्योंकि दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। 

अब तक रणजी ट्रॉफी मैच के इतिहास में पहली बार इतनी ज्यादा भीड़ किसी एक मैच में उमड़ी है। 

कल्पवास के दौरान पूजा की विधि