जानिए Meta ने भारत से क्यों मांगी माफी

भारत के चुनाव पर, मार्क जकरबर्ग के बयान को लेकर मेटा ने भारत से माफी मांगी है. 

मेटा के सीईओ ने अपने एक बयान में कहा था कि भारत की वर्तमान सरकार 2024 में हार गई थी. 

इसके बाद कंपनी के उपाध्यक्ष शिवनाथ ठुकराल ने X पर भारत से माफी मांगी. 

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी जुकरबर्ग के इस बयान की आलोचना की है. 

IT संबंधी संसद की स्थायी समिति ने भी इस मामले पर अपने विचार रखें हैं.

समिति का कहना है कि मेटा ने माफी मांग ली है, जिससे समिति का दायित्व खत्म होता है. 

TMC सांसद साकेत गोखले ने कहा की मेटा से फैक्ट चेकिंग और फेक न्यूज से संबंधित सवाल पूछे जाने चाहिए.