5 लाख भारतीय स्टूडेंट्स को Microsoft देगा AI की ट्रेनिंग: नडेला
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने भारत के साथ मिलकर AI से जुड़ी साझेदारी करने की घोषणा की है.
2026 तक माइक्रोसॉफ्ट भारत में 5 लाख स्टूडेंट्स और टीचर्स को AI स्किल की ट्रैनिंग देगा.
AI सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाया जाएगा, जो गाँवों में AI आविष्कारों को बढ़ाएगा.
इसके साथ ही, माइक्रोसॉफ्ट ने पाँच भारतीय कॉम्पनियों के साथ भी साझेदारी की है.
इससे भारत के अगल-अलग क्षेत्रों में AI का इस्तेमाल बढ़ेगा.
नडेला ने कहा की उनका मकसद भारत में सरकार और इंडस्ट्री के बीच AI को बढ़ावा देना और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना है.
अगले दो साल में माइक्रोसॉफ्ट भारत में AI इन्फ्रास्ट्रक्चर में 3 अरब डॉलर का निवेश कर सकता है.
यह भी पढ़ें
ICC टेस्ट रैंकिंग में पंत की टॉप-10 में वापसी, बुमराह टॉप पर - Blogopedia.in