273000% का रिटर्न दिया इस शेयर ने, 25 पैसे का शेयर हुआ 600 रूपये के पार

हाल ही का समय शेयर मार्केट के निवेशकों के लिए अच्छा चल रहा है| ऐसे में एक कंपनी ने 273000% का रिटर्न दिया है| 

हम बात कर रहे है फार्म सेक्टर की कंपनी Caplin Point Laboratories के बारे में| इस कंपनी के शेयर ने पिछले 20 सालों में 273000% का रिटर्न दिया है|

२० सालों में इस कंपनी के शेयर 25 पैसे से बढ़कर 600 रूपये के पार पहुँच गये है|

यह कंपनी भारत के साथ साथ लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप में अपना बिज़नेस करती है जो कि काफी अच्छा चल रहा है|

इस कंपनी का 52 हफ्ते का हाई लेवल प्राइस 856 रूपये है और 52 हफ्ते का लो लेवल प्राइस 575 रूपये है|

इस कंपनी के शेयर 21 फरवरी 2003 को बीएसई पर 25 पैसे के भाव पर चल रहे थे और आज के समय इसका भाव ६८० रूपये के आसपास चल रहा है|

अगर किसी निवेशक ने 21 फरवरी 2003 के समय इसमें 1 लाख रूपये लगाये होंगे और शेयर को होल्ड करके रखा होगा तो उसके 1 लाख रूपये आज 27.36 करोड़ रूपये हो गये होंगे|

इस कंपनी ने पिछले 10 सालों में अपने इन्वेस्टर्स को 5359% का रिटर्न दिया है| 

17 मई 2013 के दिन इस कंपनी का शेयर प्राइस 12 रूपये के आस पास चल रहा था और आज के समय इसका भाव 680 रूपये से अधिक का चल रहा है|

अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी में 10 साल पहले इसमें 1 लाख रूपये लगाये होंगे तो उसके एक लाख आज लगभग 55 लाख रूपये बन गये होंगे|

अगर आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते है तो पहले आपको इसे सीखना होगा|

शेयर मार्केट से पैसे कमाने और सीखने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें -