ये है भारत के सबसे अमीर मंदिर, इतनी दौलत है यहाँ

आज की इस वेबस्टोरी में आपको 6 ऐसे मंदिर बताने वाले है जो सबसे ज्यादा अमीर है -

तिरुमाला तिरुपति वेंकेटश्वर मंदिर भारत का सबसे प्रसिद्द और धनवान मंदिर है| 2022 में इस मंदिर में 1450.41 करोड़ का चंदा चढ़ाया गया था|

दुसरे नंबर पर पद्मनाभ स्वामी मंदिर जो भारत के केरल राज्य में स्थित है| इस मंदिर की नेट वर्थ 120000 करोड़ रूपये है|

तीसरे नंबर पर गणेश भगवान् का सिद्धिविनायक मंदिर है जो भारत के मुंबई में स्थित है| इस मंदिर में हर साल 48 करोड़ रूपये से लेकर 125 करोड़ रूपये तक की कमाई होती है| 

शिर्डी का साईं बाबा मंदिर जो चौथे नंबर पर स्थित है में पिछले साल 1800 करोड़ रूपये का चंदा आया था|  साथ ही इस मंदिर में 380 किलो सोना और 4428 किलो चांदी का चढ़ावा आया था|

पांचवे नंबर पर स्वर्ण मंदिर है जो अमृतसर में स्थित है| इस स्वर्ण मंदिर की साल की कमाई 500 करोड़ रूपये है|

अंतिम में वैष्णो देवी मंदिर आता है जो जम्मू कटरा में स्थित है| इस मंदिर में भी पिछले साल 500 करोड़ रूपये का चंदा आया था|

देश का अनोखा मंदिर, जहां प्रसाद में मिलता है सोना चांदी