Samsung का सबसे पावरफुल फ़ोन, 200 MP कैमरा, इतनी है कीमत
Samsung ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में तीन smartphones मौजूद है और इसका सबसे पावरफुल फ़ोन S23 Ultra है.
इस smartphone में 200 MP के मेन लेंस वाला quad रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10 MP का दो टेलीफ़ोटो लेंस मिलेगा.
फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फ़ोन में 6.८ इंच का QHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. फ़ोन में 12 जीबी रेम और 1 टीबी स्टोरेज तक का आप्शन मिलता है.
Smartphone को पॉवर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गयी है जो 45W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Galaxy S23 Ultra Smartphone एंड्राइड १३ पर बेस्ड One UI 5.0 पर काम करता है. इसमें S-pen भी मिलता है.
यह स्मार्टफोन ३ वेरिएंट में आता है. इसके 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट की कीमत 1,24,९९९ रूपये है.
वहीँ इसका ५१२ GB स्टोरेज वेरिएंट 1,३४,९९९ रूपये और 1TB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,५४,९९९ रूपये का है.
Samsung S23 Series के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें -