देखे
अंडमान और निकोबार
की खूबसूरत जगह
अगर आप इन सर्दियों में घुमने का प्लान बना रहें है, तो ये खास वेब स्टोरी है आपके लिए...
अंडमान और निकोबार में घुमने का सही समय दिसम्बर से मार्च तक का है.
हैवलॉक आईलैंड को स्वराज द्वीप के नाम से भी जाना है. यह अंडमान का सबसे प्रसिद्ध द्वीप है.
हैवलॉक आईलैंड
अंडमान के इस द्वीप में सक्रीय टेक्टोनिक प्लेटे है. जो की इसका मुख्य आकर्षण है.
बैरेन द्वीप
यह टापू सुन्दर जंगल और हरियाली से घिरा हुआ है.इस टापू में कई प्रकार के विदेशी फुल,जीव और प्रवासी पक्षी मिलते है.
चिड़िया टापू
फैमिली वेकेशन के लिए यह एक बेस्ट जगह है. यहा भीड़ कम होती है और आप कई प्रकार की एक्टिविटी एन्जॉय कर सकते है.
वंदूर बीच
इस पार्क में आपको सुन्दरता, हरियाली के साथ -साथ कई प्रकार के वन्य जीव देखने को मिलेगे.
माउंट हैरियट नेशनल पार्क
इसके अलावा भी अंडमान में घुमने हेतु बहुत सी जगह है जैसे नील आइलैंड, रोस आइलैंड और जोली बॉय आदि.
सुन्दर आईलैंड
ट्रेवल से जुडी ऐसे ही अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे
Learn more